हरिद्वार।
विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस लाइन रोशनाबाद में पुलिस अधिकारियों ने फलदार व छायादार पौधारोपण किया गया। लाइन परिसर में लगाए गए पौधों की देखरेख का जिम्मा लिया। पर्यावरण दिवस पर एक व्यक्ति को एक पौधा लगाने का संकल्प लिया गया। पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति को सुधारने के लिए मानव जीवन के लिए वृक्षारोपण जरुरी है।
अन्र्तर$ाष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर एएसपी सीआे सदर जितेन्द्र मेहरा व अन्य अधिकारियों ने पुलिस लाइन रोशनाबाद प्रांगण में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। इसके साथ ही जनपद के विभिन्न कोतवाली, थानों, यातायात लाइन एवं कार्यालयों में भी वृक्षारोपण किया गया।