उत्तराखंड हरिद्वार

श्री सिद्धपीठ बड़काली मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की

हरिद्वार।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर गैंडीखाता स्थित श्री सिद्धपीठ बड़काली मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। साथ ही इक्यावन कन्याओं का पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की गई। बड़काली माता मंदिर के व्यवस्थापक दिगंबर करण भारती महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि माँ बड़काली श्रद्धालु भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर उन्हें मनोवांछित पर प्रदान करती है। माता का यह स्वरूप आसुरी शक्तियों से व्यक्ति की रक्षा कर उसका जीवन भवसागर से पार लगाता है। वीरता और साहस का प्रतीक मां काली सूक्ष्म आराधना से प्रसन्न होकर सुख, शांति, शक्ति और विद्या प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ता है। माता किसी न किसी रूप में शक्ति का अवतार लेकर मानवता की रक्षा के लिए अवतरित होती हैं। अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का मां अवश्य ही कल्याण करती है। पुजारी  प्रयाग भारती महाराज एवं साध्वी देवी भारती ने कहा कि मां की शक्ति जगत में अपरंपार है। जगत जननी मां जगदंबा संपूर्ण जगत को ऊर्जा प्रदान करने वाली है। मां की कृपा जिस साधक पर हो जाए उसका जीवन स्वयं ही सफल हो जाता है। इस अवसर पर किशन गिरी, जीवन, दिवेश, शुभम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड

जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों में फायरिंग पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज लक्सर। जमीनी विवाद को लेकर ढाढेकी व कुआंखेड$ा के ग्रामीणों के बीच हुई फायरिंग व संघर्ष के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कुंआखेड$ा गांव निवासी किसान ने ढाढेकी गांव के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुंआखेड$ा गांव निवासी मांगेराम ने पास के गांव ढाढेकी के रकबे में खेती की कुछ जमीन ले रखी है। मांगेराम ने यह जमीन ढाढेकी के एक परिवार को हिस्से पर खेती करने के लिए दी थी। हिस्सेदार ने उस पर गेहूं बो रखा था। बताया गया है कि हिस्सेदार ने पहले तो भूमि के मालिक मांगेराम को हिस्सा दिए बिना गेहूं की सारी फसल काटकर बेच दी। इसके बाद उसने जमीन पर गन्ना बोना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर मांगेराम अपने चचेरे भाई कर्ण सिंह व भतीजे विक्रांत के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया। वहां दूसरे पक्ष के कई लोग पहले से मौजूद थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मांगेराम और उसके साथ के लोगों पर हमला कर दिया। वह जान बचाने को ट्रैक्टर पर बैठकर भागने लगे तो हमलावर पक्ष ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि गोली ट्रैक्टर पर सवार लोगों को नही लगी बल्कि ट्रैक्टर के टायरों में लगी। जिससे टायर फट गया। मांगेराम द्वारा सूचना दिए जाने पर कोतवाली पुलिस ने पहले घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने ढाढेकी में हमलावरों के घर दबिश दी। किंतु आरोपित पुलिस के हत्थे नही चढ$ पाए। कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि मामले में मांगेराम की तहरीर के आधार पर कर्णपाल, संजय पुत्र भंवर सिंह, अंकित पुत्र कर्णपाल, सचिन पुत्र कालहर, भंवर सिंह पुत्र आशाराम निवासी ढाढेकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।