–
बहादराबाद।
वल्र्ड बैंक की योजना के द्वारा पूरे भारत में पानी की टंकी बनाई गई, ताकि हर घर स्वच्छ जल पहुंचाया जा सके। पानी की टंकी तो बनाई गई लेकिन देखरेख के लिए संबंधित विभाग जैसे जल संस्थान आदि को सौंप दिया गया ताकि लोगों को स्वच्छ जल मिल सके। लेकिन कस्बा बहादराबाद में विभाग की लापरवाही से लोग गंदा पानी और कीड$े वाला पानी पीने को मजबूर हैं। जिससे लोगों में बीमार होने का खतरा मंडरा रहा है। जल निगम के अधिशासी अभियंता ग्रामीणों के फोन उठाने को तैयार नहीं। बडा सवाल है कि आखिर ग्रामीण शिकायत करें तो कहां करें। जहां एक आेर जनता परेशान है वहीं गर्मी आते ही अधिकारी अपने कार्यालयों में एसी की हवा का आनंद ले रहे हैं। ग्रामीण कृष्ण पाल, अभिषेक, भूपेंद्र सिंह, रजनी, रूबी, सोनू, राजेश मोनू, लता आदि ने बताया कि वें जल्द ही जिलाधिकारी से मिल कर जल निगम के कर्मचारियों की शिकायत करेंगे।