Uncategorized

नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए पतंजलि ने भेजी राहत सामग्री

हरिद्वार।
नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से पीडित लोगों की मदद के लिए पंतजलि ने आठ ट्रक राहत सामग्री भेजी। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण की देखरेख में पीडितों को आपदा राहत सामग्री का वितरण किया जाएगा। शुक्रवार को पदार्था स्थित पतंजलि फूड पार्क से पतंजलि के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रामदेव तथा महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने झण्डी दिखाकर ट्रकों को रवाना किया।
इस अवसर पर योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि आपदा की इस घडी में पतंजलि पीडित परिवारों के साथ खडा है। उन्होंने कहा कि पहले भी प्राकृतिक आपदाओ के समय पतंजलि मानवता की सेवा के लिए सामने आया है। इससे पूर्व भी नेपाल में आए भूकंप, बिहार में बाढ, केदारनाथ आपदा आदि प्रातिक आपदाओ में पतंजलि ने आगे बढकर पीडितों की मदद की है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आपदा के समय सबसे बडी चुनौती पीडितों के जीवन यापन हेतु दैनिक आवश्यकताओ की पूर्ति करना होती है। उन्होंने बताया कि नेपाल में आए भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पतंजलि ने लगभग 5 टन राहत सामग्री के आठ ट्रक, जिसमें टैण्ट, कम्बल, बर्तन, आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, मसाले, साबुन, तिरपाल इत्यादि शामिल हैं, नेपाल के लिए रवाना किए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घडी में सभी को पीडितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *