Uncategorized

पतंजलि ने किया ‘दिव्य वेट-गो’ औषधि का निर्माण

-यह अनुसंधान अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध रिसर्च जर्नल बयोमेडिसिन एण्ड फार्मोकोथेरेपी में प्रकाशित हुआ: आचार्य बालकृष्ण
हरिद्वार।
मोटापा एक एेसा अभिशाप है जो आ तो आसानी जाता है किन्तु जाता बड$ी कठिनाई से है। मोटापे से छुटकारा पाने के लिए आचार्य बालकृष्ण महाराज के नेतृत्व में पतंजलि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने अथक परिश्रम कर ‘दिव्य वेट-गो’ औषधि का निर्माण किया है। इस औषधि को पूर्ण रूप से वैज्ञानिक मापदण्ड पर जांचा परखा गया है। यह रिसर्च बेस्ड मेडिसिन मोटापे से जूझ रहे लोगों के लिए अमृत के समान है।
इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि मोटापे में आयुर्वेदिक औषधि ‘दिव्य वेट-गो’ ने सिद्ध किया है कि यदि व्यायाम के साथ औषधि ‘दिव्य वेट-गो’ को लिया जाए तो व्यक्ति का वजन शीघ्रता से कम होता है। इसका शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड$ता। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति बिना व्यायाम के भी औषधि ‘दिव्य वेट-गो’ को लेता है तो भी वजन कम होता है तथा वजन कम होने के साथ में कोलेस्ट्रल, ग्लूकोज, सेंस्टिविटी सामान्य होकर इंसुलिन रेसिस्टेंस भी ठीक हो जाता है। आचार्य जी ने बताया कि यह अनुसंधान अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध रिसर्च जर्नल बयोमेडिसिन एण्ड फार्मोकोथेरेपी में प्रकाशित हुआ है। सच है आयुर्वेद है तो संभव है। सुरक्षित आयुर्वेद! अमृत आयुर्वेद!

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *