उत्तराखंड दिल्ली/ NCR हरिद्वार

पतंजली को मिला अंतराष्ट्रीय स्तर का AEO (Authorized Economic Operator) Tier-2 प्रमाणपत्र

हरिद्वार।
देश की आजादी के अमृत महोत्सव में भारत के घर-घर में विश्वास का प्रतीक बनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने स्वदेशी इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड$ दिया है।
वल्र्ड कस्टम्स अर्गेनाइजेशन और भारत सरकार के वित्त मंत्रालय भारतीय सीमा शुल्क ने पतंजलि को एईआे टीयर-2 प्रमाणपत्र प्रदान किया है। यह प्रमाणपत्र विश्वस्तरीय व्यापार में ईमानदारी, पारदर्शिता और सप्लाई चेन सुरक्षा के उच्चतम मानकों का प्रतीक है। भारत की सर्वोच्च कंपनियों में  केवल गिनी—चुनी कंपनियों के पास ही यह दर्जा है, और एफ एमसीसी सेक्टर में तो यह गौरवशाली प्रमाणपत्र केवल कुछ ही कंपनियों को प्राप्त है। अब इस सूची में पतंजलि का नाम स्वर्ण अक्षरों में जुड$ गया है। उल्लेखनीय है कि पतंजलि फूड्स को  इस एईआे टीयर -2 प्रमाणपत्र से कम्पनी को  ड्यूटी डिफार्ड पेमेंट, बैंक गारंटी से छूट डायरेक्ट पोर्ट डिलीवरी , 247 क्लियरेंस सुविधा इत्यादि के साथ और कुल 28 प्रकार से अधिक अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक लाभ प्राप्त होंगे।
स्वामी रामदेव ने कहा कि आज का दिन पतंजलि परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि हर उस भारतीय के लिए गर्व का दिन है, पतंजलि विश्वसनीयता, प्रमाणिकता, प्रतिस्पर्धा व गुणवत्ता के क्षेत्र में प्रतिदिन नई गति से आगे बढ$ रहा है। व्यावसायिक क्षेत्र में उद्यमिता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। जो भारत को आर्थिक रूप से विश्वगुरु बनते देखना चाहता है। यह प्रमाणपत्र हमारे राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को और मजबूत करता है। यह सम्मान हमारी तपस्या, गुणवत्ता और ईमानदारी की पहचान है। हम वचन देते हैं कि ‘स्वदेशी से स्वाभिमान’ के इस पथ पर हम और तेज गति से आगे बढ$ेंगे और ‘मेक इन इंडिया’ को वैश्विक शिखर तक पहुंचाएंगे। आचार्य बालकृष्ण ने कहा
यह उपलब्धि पतंजलि के संपूर्ण परिवार, कर्मचारियों और उपभोक्ताआें की सामूहिक साधना का फल है। एईआे टीयर -2 प्रमाणपत्र हमारे कार्य की पारदर्शिता, गुणवत्ता और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरने का प्रमाण है। इससे निर्यात की गतिविधियों में वृद्धि होगी और देश की अर्थव्यवस्था सुद्रढ होगी। यह सम्मान हमें न केवल देश की सीमाआें के भीतर बल्कि विश्व के हर कोने में भारतीय संस्कृति, आयुर्वेद और स्वदेशी उत्पादों के संबर्धन में सहयोगी साबित होगी। हम संकल्प लेते हैं कि पतंजलि को विश्व के शीर्ष ब्रांड्स में स्थापित करेंगे और भारत के निर्यात को नई ऊ ँचाइयों तक ले जाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *