लक्सर।
बहादरपुर खादर गांव में विगत देर शाम दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी व फायरिंग में एक युवक घायल हो गया था। पुलिस ने उक्त मामले में 24 घंटे के अंदर ही घटना से संबंधित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। तथा उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर खादर गांव में विगत देर शाम दो पक्षो के बीच कहासुनी के बाद पत्थरबाजी व फायरिंग हो गई थी। उक्त घटना के संबंध में बहादरपुर खादर गांव निवासी नरेश कुमार ने उसके पुत्र की आंख में छर्रे लगने का आरोप लगाते हुए घटना के संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा असमाजिक तत्वो पर कड$ी कार्यवाही व गिरफ्तारी हेतु लक्सर पुलिस को कड$े दिशा निर्देश दिए गए थे।
कोतवाली के एसएसआई मनोज गरौला ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस—पास लगे सीसीटीवी कैमरो व मुखबिर की मदद से पत्थरबाजी व फायरिंग की घटना में शामिल तीन आरोपितों को 24 घंटे के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया है। तथा उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व एक कारतूस भी बरामद किया गया है। पकड$े गए आरोपितो ने अपना नाम पता उज्जवल गोयल पुत्र भूषण व विवेक पुत्र विजेंद्र निवासी ग्राम खेड$ी कला व तीसरे ने अपना नाम ललित उर्फ पासा पुत्र मुनेश निवासी ग्राम अकोढा कला कोतवाली लक्सर बताया है। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपितों की भी तलाश कर रही है।