प्रतियोगिता में जीत राणा व सानिया राणा बने सर्वश्रेष्ठ एथलीट
–
– प्रतियोगिता में 4वीं वाहिनी पीएसी बनी अवरआल विजेता
हरिद्वार।
4वीं वाहिनी परिसर में स्थित पुलिस मडर्न सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में तीन दिवसीय पंचम पुलिस माडर्न स्कूल अंतर्विद्यालयी खेल प्रतियोगिता का समापन पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय जन्मेजय खण्डूरी ने किया । उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न जनपदों व वाहिनियों के चार पुलिस माडर्न स्कूलों के 36 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। पुलिस बैंड की धुन के साथ पुलिस मार्डन स्कूल देहरादून, पुलिस मडर्न स्कूल हरिद्वार, पुलिस मडर्न स्कूल 3१वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर एवं मेजबान पुलिस माडर्न स्कूल 4वीं वाहिनी पीएसी के प्रतिभागियों ने पूरे जोश—खरोश के साथ मार्चपास्ट कर परेड ग्राउंड में बैठे अतिथियों एवं दर्शकदीर्घा में उपस्थित दर्शको का दिल जीत लिया। आयोजन सचिव सेनानायक प्रदीप कुमार राय तथा उपसेनानायक सुरजीत सिह पँवार ने मुख्य अतिथि के आगमन पर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि जन्मेजय खण्डूरी ने विजेता खिलाडि$यों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। खेलों में प्रतिभाग कर रहे खिलाडि$यों को खेलों में अपनी मेहनत व लगन से बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी छाप छोड$ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
टीम खेलों में वालीबल अंडर$19 (बालक) प्रथम स्थान— देहरादून, द्वितीय स्थान—4वीं वाहिनी पीएसी वालीबल अंडर19 (बालिका) प्रथम स्थान— 4वीं वाहिनी पीएसी द्वितीय स्थान—देहरादून कबड्डी अंडर-19 (बालक) प्रथम स्थान— 4वीं वाहिनी पीएसी द्वितीय स्थान—हरिद्वार कबड्डी अंडर-19 (बालिका) प्रथम स्थान—हरिद्वार, द्वितीय स्थान—4वीं वाहिनी पीएसीय रस्साकस्शी बालिका वर्ग में प्रथम— 4वीं वाहिनी पीएसी, द्वितीय स्थान—हरिद्वार फुटबाल में प्रथम—4वीं वाहिनी पीएसी, द्वितीय स्थान—देहरादून, खो—खो बालिका में प्रथम—हरिद्वार, द्वितीय स्थान—4वीं वाहिनी पीएसी रही। अंडर-19 क्रिकेट में पुलिस माडर्न स्कूल देहरादून प्रथम एवं पुलिस माडर्न स्कूल 4 बटालियन पीएसी द्वितीय स्थान पर रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुलिस माडर्न स्कूल देहरादून के खिलाडि$यों का दबदबा रहा। पुलिस माडर्न स्कूल देहरादून के छात्र माही राज ने बालकों की एकल प्रतियोगिता का गोल्ड अपने नाम किया। पुलिस माडर्न स्कूल 3१ बटालियन रुद्रपुर के छात्र प्रशांत ने इसी प्रतियोगिता का सिल्वर अपने नाम किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में देहरादून की प्रियंका प्रथम एवं रोशनाबाद पुलिस माडर्न स्कूल की जागृति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक युगल में देहरादून पुलिस माडर्न के छात्र माही राज एवं आदित्य की जोड$ी ने प्रथम तथा पुलिस माडर्न स्कूल 4 बटालियन पीएसी के वीरेंद्र तथा आयुष की जोड$ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग डबल में देहरादून पुलिस माडर्न स्कूल की बालिका प्रियंका व दक्षि ने प्रथम स्थान एवं रोशनाबाद की छात्रा दिव्या एवं जागृति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में पुलिस माडर्न स्कूल 4 बटालियन पीएसी की छात्रा अहाना धीमान ने प्रथम स्थान एवं पुलिस माडर्न स्कूल रोशनाबाद की छात्रा वंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता में देहरादून के छात्र अनिरुद्ध ने प्रथम तथा 4 बटालियन पीएसी के छात्र जतिन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाआें में 40 मीटर बालक वर्ग में पुलिस माडर्न स्कूल रोशनाबाद के छात्र अमन प्रथम, 4 वाहिनी पीएसी के छात्र अनिल द्वितीय तथा देहरादून के छात्र आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में रोशनाबाद की ही छात्रा आकांक्षा ने प्रथम, देहरादून की छात्रा तमन्ना ने द्वितीय एवं 4 बटालियन की छात्रा प्रांजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 150 मीटर बालक वर्ग में देहरादून के आदित्य ने प्रथम, 3१वीं वाहिनी रुद्रपुर के पीयूष ने द्वितीय एवं देहरादून के ही छात्र आदर्श ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 150 मीटर बालिका वर्ग में 4 बटालियन पीएसी की अनाहिका प्रथम , देहरादून की छात्रा शीतल द्वितीय तथा पुलिस माडर्न रोशनाबाद की छात्रा ट्विंकल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालकों की चार गुणा 10 मीटर रिले दौड$ में 4 बटालियन पीएसी प्रथम, देहरादून द्वितीय तथा हरिद्वार की टीम तृतीय स्थान पर रही। 4 गुणा 10 मीटर बालिका वर्ग में पुलिस माडर्न स्कूल 4 बटालियन की टीम प्रथम, देहरादून की टीम द्वितीय तथा हरिद्वार की टीम तृतीय रही। गोला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में देहरादून प्रथम, हरिद्वार द्वितीय तथा 4 बटालियन तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक बालिका वर्ग में 4पीएसी की शीतल प्रथम, हरिद्वार पुलिस माडर्न स्कूल की दीपिका द्वितीय तथा देहरादून की छात्रा दिया तृतीय स्थान पर रही। बालको की लंबी कूद प्रतियोगिता में देहरादून के छात्र विमल कुमार ने बाजी मारी। चालीस बटालियन के छात्र तुषार को द्वितीय एवं हरिद्वार के छात्र जयप्रकाश को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड$ा। बालिका वर्ग में 4 बटालियन पीएसी की छात्रा सानिया राणा ने प्रथम, हरिद्वार की छात्रा इशिका ने द्वितीय एवं देहरादून की छात्रा करिश्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। 4 वाहिनी पीएसी के छात्र जीत राणा सर्वश्रेष्ठ एथलीट बालक एवं सानिया राणा को सर्वश्रेष्ठ एथलीट बालिका घोषित किया गया। सभी प्रतियोगिताआें के मूल्यांकन के आधार पर पुलिस माडर्न स्कूल 4वीं वाहिनी पीएसी की टीम आेवर अल चौंपियन रहीं। पुलिस माडर्न स्कूल देहरादून को मार्च पास्ट एवं पुलिस माडर्न स्कूल 3१वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर को अनुशासन में श्रेष्ठ घोषित किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इन खेल आयोजनों के दौरान उपसेनानायक सुरजीत सिह पँवार, सहायक सेनानायक एटीसी मोहन लाल, शिविरपाल राजपाल सिह रावत, दलनायक विरेन्द्र सिह कठैत, प्रतिसार निरीक्षक (प्रशिक्षण) आेम प्रकाश, प्रधानाचार्य मनोज भट्ट, सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिह भण्डारी, गुल्मनायक धर्मबीर एवं चारों पुलिस माडर्न स्कूल के टीम मैनेजर, शिक्षक एवं खेल प्रशंसक भारी संख्या में उपस्थित रहे।