Uncategorized

काकोरी के शहीदों की याद में जुलूस निकाल कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया

हरिद्वार।

रविवार 17 दिसंबर को विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा काकोरी कांड के शहीदों की याद में भेल मजदूर ट्रेड यूनियन कार्यालय बीएचईएल में पहले विचार गोष्ठी की गई। उसके बाद भेल पुनर्वास कॉलोनी से होते हुए एहवाब नगर,कड़च शास्त्री नगर होते हुए पुनः खेल भवन तक जुलूस निकाला गया। इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार ने कहा कि आज काकोरी के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि वर्तमान समय में फासीवाद के बढ़ते खतरे को समझ कर इसके खिलाफ मजदूर मेहनतकशों को क्रांतिकारी संघर्ष पर खड़ा करने की आवश्यकता है। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की नीता ने कहा कि काकोरी के शहीदों ने अपने दौर में समाजवादी विचारों को भारत के नौजवानों में मजदूर मेहनतकशों में प्रचारित प्रसारित किया। क्रांतिकारी कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए अंग्रेजों द्वारा लूट कर ले जा रहे खजाने को लूटा। भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष राजकिशोर ने कहा कि वर्तमान सरकार नई आर्थिक गुलामी एवं ” काली गुलामी” से मजदूर ,किसानों ,छात्र नौजवानों, दलितों व अल्पसंख्यकों के खिलाफ काले कानून लाकर आम मजदूर मेहनतकशों की जिंदगी को नारकीय बना रही है। सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर रही हैं।


क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के संयोजक नासीर अहमद ने कहा कि अशफाक बिस्मिल ने शानदार हिंदू मुस्लिम की एकता का परिचय देकर ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया।आज संघ -भाजपा देश में साम्प्रदायिक माहौल खड़ा कर बड़े पूंजीपतियों (देशी-विदेशी) के लिए काम कर रही है।हिटलर मुसोलिनी के विचारों पर कार्य कर रहे हैं। विचार गोष्ठी और जुलूस में प्रगतिशील भोजन माता संगठन की रजनी विप्रो मजदूर कमेटी के कुलदीप ,राजा बिस्कुट मजदूर संगठन के प्रधान बृजेश कुमार, बच्चा प्रसाद, बृजमोहन,फूड्स श्रमिक यूनियन आईं टी सी के अध्यक्ष गोविंद सिंह,भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के उपाध्यक्ष नीशू कुमार, सत्यवीर सिंह , प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की दीपा, इंकलाबी मजदूर केंद्र के जय प्रकाश ने विचार गोष्ठी का संचालन किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *