Uncategorized

एक शाम शहीदों के नाम एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया

हरिद्वार।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कांग्रेस पार्टी ने शिवालिक नगर में एक शाम शहीदों के नाम एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया। प्रदेश महासचिव महेश प्रताप राणा के संयोजन में शिवालिक नगर स्थित थर्ड फेस सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में देश की आजादी में शहीदों के योगदान को नमन किया। कार्यक्रम में बुजुर्गो को सम्मानित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदानों से ही आजादी मिली है। उनके पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र को उन्नति की और अग्रसर करें। प्रदेश महासचिव महेश प्रताप राणा ने कहा कि देश को आजाद कराने में वीर शहीदों के बलिदानों को हमेशा याद रखा जाएगा। बताया कि ढाई सौ वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान, नंदलाल, शशीराम, एके शाह, एके चौधरी, रामलीला सुमन, रामप्रकाश, ब्रह्मपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, मुरली मनोहर, मनीराम बागड$ी, सीपी सिंह, अंबिका पांडे, अशोक उपाध्याय, बीएस तेजियान, राकेश राजपूत, पीएल कपिल, कैलाश प्रधान, सत्यपाल शा ी, आेपी चौहान, जीएस तोमर, डीडी सरीन, सत्येंद्र वर्मा, आरएस बघेल, एमपी सिंह, रंजीत पांडे, अमित नौटियाल, ब्लाक अध्यक्ष शिवालिक नगर भूषण सिंह, गुरबख्श सिंह, जसवंत सैनी, मोहन राणा, कमलजीत रोहिल्ला, राजेंद्र श्रीवास्तव, आरएमएस थापा, सुगर सिंह यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *