उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामें के बाद पारित हुए महज चार प्रस्ताव

कांग्रेसी पार्षदों ने उठाया चुनाव में वोट कार्ट जाने का मुद्दा, एसएनए से किए सवाल

हरिद्वार।
नगर निगम की प्रथम बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस पार्षदों ने बोर्ड बैठक में भी निकाय चुनाव में जनता के वोट काटे जाने का मुद्दा उठाया और सहायक नगर आयुक्त से सवाल किए। जिस पर भाजपा पार्षद कांग्रेस के खिलाफ मुखर हो गए और बैठक में कांग्रेस पार्षदों के सवाल का विरोध किया। जिसके बाद दोनों आेर से हंगामा करते हुए एक दूसरे पर पार्षद आरोप प्रत्यारोप लगाते दिखे। वहीं निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी ने कन्हैया खेवरिया के मेयर के बराबर में बैठने व एजेंडा पर बोलने पर विरोध जताया। जिसके बाद कांग्रेस पार्षद महावीर वशिष्ठ सहित अन्य कांग्रेस नेताआें ने भी खेवरिया के खिलाफ आपत्ति जताई। हंगामा के बीच नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल और बोर्ड ने सर्वसम्मति से एजेंडा में शामिल कई बिंदुआें को हाथ उठा कर पास कर दिया और सदन से बाहर निकल गए। लेकिन बाद में चार एजेंडा ही पास हो सके। पार्षद आकर्षिका शर्मा ने बैठक में किसी को नही बोलने देने पर आपत्ति जताई। उन्होंने महिला सम्मान को लेकर भी सवाल किए।
सोमवार को हर की पैड$ी स्थित सीसीआर भवन में नवगठित नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने की। बोर्ड बैठक में निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी ने कन्हैया खेवरिया के मेयर के बराबर में बैठने व एजेंडे पर बोलने पर विरोध जताया। जिसके बाद कांग्रेस पार्षद महावीर वशिष्ठ सहित अन्य कांग्रेस नेता भी खेवरिया के खिलाफ आपत्ति जताई। उन्होंने एमएनए से भी सवाल किए परन्तु वह जवाब नही दे पाए। जिसके बाद पार्षद पति कन्हैया खेवरिया ने कहा कि वह विधायक के प्रतिनिधि बन कर बैठक में आए है। उनकी सफाई पर पार्षद अहसान अंसारी ने सवाल उठाए और कहा कि एेसा कोई कानून संविधान में है तो बताए या फिर एेसा कोई आदेश दिखाए। बैठक में कांग्रेस पार्षद एड. सुमित त्यागी, सुनील कुमार, विवेक भूषण विक्की, सोहित सेठी, नोमान अंसारी, हिमांशु गुप्ता, अरशद ख्वाजा, सन्नी कुमार, नीलोफर अंसारी सहित अन्य कांग्रेसी पार्षदों ने वोटर लिस्ट में से नाम काटे जाने को लेकर जमकर हंगामेबाजी की और सहायक नगर आयुक्त से सवाल किए। उनके सवाल पर भाजपा पार्षद मुखर हो गए और विरोध करने लगे। बोर्ड बैठक में घंटो हंगामा चलता रहा। हंगामे के बीच मेयर किरण जैसल व बोर्ड ने सर्वसम्मति से एजेंडा में शामिल चार प्रस्तावों को पास कर दिया और सदन से बाहर निकल गए। जो प्रस्ताव पास किए गए उनमें नगर क्षेत्र मे विकास व जरूरतों कें मुताबिक बाईलॉज में संशोधन, नगर के सभी नालों की सफाई, नगर के सभी वार्डों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम के तहत उपकरण खरीदने के प्रस्ताव शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *