हरिद्वार।
बारह दिन पहले कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा के कार चालक को अपने साथियों के साथ बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया। लक्सर स्थित पेट्रोल पम्प में दस दिन पहले भी लूट की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपित से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि संदीप कुमार पुत्र नकलीराम निवासी राजनगर थाना मांडल टाउन पानीपत हरियाणा ने 28 दिसम्बर 23 को तहरीर देकर लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में जानकारी दी गई थी वह हरियाणा से चार सवारी लेकर आया था। सवारियों को शांतिकुंज उतार कर चमगादड़ टापू पार्किंग में कार खड़ी कर नीचे उतर लघुशंका करने लगा। तभी चार युवक उसकी कार में घुस गए पिस्तोल की नोक पर कार की चाबी लेकर उसे बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। डरा धमका कर एटीएम कार्ड लेकर पिन कोड पूछकर सारी रकम निकाल ली। सोने की अंगूठी व अन्य भी उतार लिया। कार खराब होने पर उसे वहीं छोड़ कर फरार हो गए। लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम का गठन कर तलाश शुरु की गई। घटना वाले दिन अलग—अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग—अलग शहरों में बदमाशों की तलाश की गयी। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया।
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर लूट में शामिल एक आरोपी को चमगादड टापू कबाडी की दुकान के पास से दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। लूट के हिस्से में आयी दो हजार की नकदी बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल कश्यप पुत्र भूपेन्द्र निवासी ग्राम खेडा मनिहार थाना मवाना मेरठ उत्तर प्रदेश बताया। घटना में पांच लोग शामिल थे। दर्ज मुकदमे में डकैती की धारा लगायी गयी। खुलासा किया कि 30 दिसम्बर को लक्सर स्थित पेट्रोल पम्प में भी वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में टीम दबिश दी जा रही है जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।