लक्सर।
पुलिस ने बैल को छोटे हाथी में क्रुरतापूर्वक लादकर ले जा रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर बैल को उसके कब्जे से मुक्त कराकर सुरक्षित रूप से गौशाला में भिजवाया।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस को प्रत्येक क्षेत्र में सक्रिय किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को छोटे हाथी वाहन में एक बैल को क्रुरतापूर्वक रस्सी से बांधकर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा बैल को मुक्त कराकर सकुशल गौशाला भिजवाया गया तथा आरोपित के विरुद्व कोतवाली में पशु क्रुरता अधिनियम मे के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड$े गए आरोपित ने अपना नाम मुकर्रम पुत्र आलम निवासी संघीपुर कोतवाली लक्सर बताया। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।