हरिद्वार।
आगामी 15 से 26 फरवरी तक चलने वाले फाल्गुनी कावड मेले को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी हरिद्वार, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक, बिजली विभाग के अधिकारी, जल संस्थान, वन विभाग के अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से चंडी घाट से चिड़ियाघर तक सड़क, पानी, बिजली, पार्किंग, वन विभाग से संबंधित आवश्यकताओं के संबंध में राजमार्ग, नहर पटरी आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया। जिसमे उप जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा कमियों को शीघ्र पूरा करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। कावडियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए उचित कदम उठाने हेतु संबंधित विभागों को आदेशित किया गया है।