Uncategorized

गैस माफिया ने किया पत्रकार पर हमला पुलिस बता रही पत्रकार को नहीं गैस सिलेंडर चेक करने का अधिकार

पत्रकार पर हमले की वीडियो हुई वायरल

हरिद्वार।

सिलेंडर से गैस निकालकर गोरख धंधा करने वाले एजेंसी के वितरक ने वीडियो बनाने से परेशान होकर पत्रकार पर हमला कर दिया यह संबंध में पत्रकार द्वारा सिडकुल पुलिस को जानकारी दी गई बावजूद इसके सिडकुल थाना पुलिस द्वारा आरोपी हमलावर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई इस संबंध में जब सिडकुल थाना प्रभारी से जानकारी ली गई तो उनका कहना था के पत्रकार को गैस सिलेंडर चेक करने का कोई अधिकार नहीं है जब प्रभारी महोदय को बताया गया कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है जब गोरख धंधा चलेगा तो पत्रकार उसकी वीडियो बनाएगा। इसके बाद उन्होंने जांच करने की बात कहते हुए फोन काट दिया।

https://youtu.be/NKdp83fMA6s

वही सिडकुल क्षेत्र के पीड़ित पत्रकार धर्मराज का कहना है कि वह अपने घर से शाम को दूसरे मकान पर जा रहा था उसने रास्ते में देर शाम गैस रिफिलिंग का कारोबार चलते देखा तो वह वीडियो बनाने लगा जिसके चलते ऑटो ड्राइवर ने उसके मोबाइल पर हमला कर दिया और उसे गाली गलौज व मारपीट कर दी। जिसकी सूचना उसने सिडकुल पुलिस को दी थी। बताया कि मौके पर चेतक आई थी ऑटो ड्राइवर को पकड़कर भी ले गए थे परंतु फिर उसे जाने दिया। इस संबंध में जब जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गैस एजेंसी का समय जो निर्धारित होता है उसी के दौरान गैस डिलीवरी की जाती है। जिसके बाद बचे हुए सिलेंडर भरे हुए खाली एजेंसी में जमा कर लिए जाते हैं उन्होंने बताया कि कई जगह जैसे पेट्रोल पंप कुछ समय से खुलते हैं और कुछ 24 घंटे खुलते हैं एजेंसी में भी समय होता है एजेंसी का नाम और स्थान लिखकर भेजिए मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *