हरिद्वार

पर्यटन विकास को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

-बैठक में मां मनसा देवी मन्दिर एवं मां चण्डी देवी मन्दिर के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई
हरिद्वार।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में पर्यटन विभाग की जिला योजनाआें की संरचना एवं क्रियान्वयन हेतु जिला पर्यटन विकास समिति की एक बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल को बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश सिंह यादव ने नए पर्यटन डेस्टिनेशन के चयन व विकास, विभागीय परिसम्पत्तियों के संचालन एवं रख रखाव, पर्यटन अवस्थापना सुविधाआें के विकास के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में मां मनसा देवी मन्दिर एवं मां चण्डी देवी मन्दिर के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि यहां पूरे सालभर लाखों की संख्या में श्रद्धालुआें एवं यात्रियों का आवागमन रहता है। एेसे में मां मनसा देवी मन्दिर एवं मां चण्डी देवी मन्दिरों में आधुनिक सुविधाआें के विस्तार के लिये विशेषज्ञ आर्किटेक व कंसलटेंट से प्रस्ताव तैयार करवाकर कार्य योजना अगली बैठक में अनुमोदन एवं स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त  दोनों मंदिरों के अन्य क्षेत्रों यथा पैदल मार्ग एवं अन्य स्थल, जो वन विभाग के अन्तर्गत आते हैं, उनका भी सम्पूर्ण प्रस्ताव वन विभाग से जिला पर्यटन विकास समिति के सदस्यों के सुझाव को सम्मिलित करते हुए प्रस्तुत करें। पर्यटन विकास समिति की बैठक में एक म्युजियम बनाने का प्रकरण भी सामने आया। जिस पर जिलाधिकारी धीराज गर्बयाल ने कहा कि चूकि हरिद्वार कुम्भ नगरी के नाम से भी प्रसिद्ध है, यहां पर निर्धारित अवधियों में अद्र्ध कुम्भ व महाकुम्भ का आयोजन किया जाता है। अत: महाकुम्भ के प्राचीन इतिहास की जानकारी को समेटे हुये एक म्युजियम की स्थापना पर कार्य किया जाये। जिसके लिये अखाड$ों के सन्त—महात्माआें से वार्ता कर प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। धीराज सिंह गर्बयाल को बैठक में बजट होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने अवगत कराया कि शिवमूर्ति से लेकर पुरूषार्थी मार्केट तक रेलवे की भूमि खाली पड$ी है, जहां पर पार्किंग बनायी जा सकती है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि उप जिलाधिकारी हरिद्वार एवं रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ इस क्षेत्र का निरीक्षण कर इस सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, वन विभाग से संदीपा शर्मा, ईआे नगर पंचायत कलियर गौहर हयात, सचिव रेडक्रास डा. नरेश चौधरी, अध्यक्ष बजट होटल एसोसिएशन कुलदीप शर्मा, अखिलेश चौहान, ट्रेवल एसोसिएशन हरिद्वार से उमेश पालीवाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *