एनएच के कर्मचारियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, प्लांट के बैरियर को गिराकर लगा दिया ताला
– श्यामपुर थाने में कंपनी के खिलाफ शिकायत पत्र भी दिया, खाना व अन्य सुविधाएं भी बंद करने का लगाया आरोप
हरिद्वार।
हरिद्वार-नगीना नेशनल हाईवे के काम में जुटे कर्मचारियों का तीन माह से वेतन न मिलने पर हड$ताल कर दी है। जिससे हाईवे के निर्माण के लिए चल रहा काम बंद हो गया है। तीन साल से भी अधिक समय से हाइवे का कार्य चल रहा है। शनिवार को थाना श्यामपुर क्षेत्र के सज्जनपुर पीली में स्थित कंपनी कैम्प में कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए प्लांट के बैरियर को गिराकर ताला लगा दिया और कंपनी पवन कुमार हाईवेज के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। फिलहाल हरिद्वार-नगीना नेशनल हाईवे का काम ठप है और कर्मचारी प्लांट पर ही प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी है कि अगर उनका वेतन जल्द से जल्द नहीं भेजा गया तो श्यामपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर ही बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। मनोज ङ्क्षसह और केविन्द ने कहा कि तीन माह से वेतन ना मिलने के कारण उनके खाने के लाले पड$ गए हैं। बच्चों की फीस भी जमा नहीं कर पा रहे हैं। अमित और यशपाल ङ्क्षसह ने कहा कि शुरूआत के दो महीने तो वह यहीं सोच रहे थे कि तीसरे महीने में सैलरी मिल जाएगी। मगर अब तीसरी महीने भी सैलरी ना मिलने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। कहा कि मजदूर को समय पर मजदूरी नहीं मिल रही है तो काम करने का क्या फायदा। बताया कि पवन कुमार हाईवेज कंपनी हमारी तीन महीने का वेतन नहीं दे रही है और इतना ही नहीं कंपनी ने हमें मिलने वाली सुविधा बिजली पानी और खाने को भी बंद कर दिया है। इसको लेकर हरिद्वार-नगीना नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य करने में जुटे कर्मचारियों ने एक शिकायत पत्र श्यामपुर थाने में दिया। उन्होंने श्यामपुर थाना प्रभारी से मांग कि है कि जल्द ही उनका वेतन दिलवाया जाए। विरोध करने वालों में पवन, बंटी, रिजवान, अनूप ङ्क्षसह, गौतम कुमार, राम किशोर, ङ्क्षप्रस, विजय, अमित, कृष्णा, प्रमोद कुमार, यशपाल ङ्क्षसह, सोनी, सुशांत पवार, दीपक कुमार, सुभाष, मनोज सहित बड$ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।