Uncategorized

राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड के सांसदों के साथ करेंगे बैठक, तय होगे कई मुद्दे

के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार के नई दिल्ली में उत्तराखंड के सांसदों की बैठक लेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी की दृष्टि से बुलाई गई इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी भाग लेंगे। सीएम पिछले दो दिन से दिल्ली में है।

उत्तराखंड में भाजपा को लोस चुनाव से पहले बागेश्वर उपचुनाव और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों का सामना करना है। पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि निकाय चुनाव समय पर हों। लेकिन पार्टी में ही एक वर्ग निकाय चुनाव टाले जाने के पक्ष में है। नड्डा की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए जाने के नारे को पार्टी और अधिक बुलंद करेगी।

-राम मंदिर, यूसीसी, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के तहत बदरीनाथ, केदारनाथ, मानसखंड कॉरिडोर, हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर का प्रचार

–राष्ट्रीय व सामरिक महत्व की परियोजनाओं में केंद्र व राज्य सरकार के योगदान।  बताया कि यह एक रूटीन बैठक है। सांसदों के साथ चर्चा होगी । पार्टी आगामी दो तीन महीनों के कार्यक्रम तय करेगी। पार्टी का पूरा फोकस लोकसभा चुनाव पर है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *