Uncategorized

स्कूली बच्चों ने सामूहिक रूप से किया गीता के तीन श्लोक का उच्चारण

हरिद्वार।
श्री गीता जयंती के उपलक्ष पर पूरे राष्ट्र में 1 मिनट एक साथ तीन श्लोक का उच्चारण किया गया तथा गीता पाठ किया गया इसी क्रम में ठीक 11:0 बजे बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1,भेल, हरिद्वार में भी गीता के 3 श्लोकों का ङ्क्षहदी सहित उच्चारण किया गया।
विद्यालय के शिक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने पहले श्लोक में बताया कि राजा धृतराष्ट्र ने संजय से पूछा कि हे संजय क्योंकि आपके पास दिव्य दृष्टि है, मुझे यह बताएं कि कुरुक्षेत्र के मैदान में मेरे पुत्रों व पांडव पुत्रों ने क्या किया तथा वह सभी कहां खड$े हैं। दूसरे श्लोक में बताया कि भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को हमारे लिए समझाते हुए कहते हैं कि ही मनुष्य मेरी ही भक्ति में मन को लगा, मेरा ही ङ्क्षचतन कर तथा निरंतर मेरा अभ्यास करते हुए मुझ में ही रमन कर यह सभी अभ्यास करते हुए तू केवल मुझे ही प्राप्त होगा। इसमें कोई संशय नहीं है । तीसरे श्लोक का अर्थ समझाते हुए बृजेश शर्मा ने कहा कि जहां भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण रहते हैं वहीं पर ही अर्जुन धनुर्धारी रहते हैं। जहां यह दोनों रहते हैं,वहीं पर सुख शांति व नीति रहती है और जहां पर यह सभी रहते हैं वहीं पर विजय होती है एेसी ही नीति है। श्लोकों का संस्त उच्चारण अध्यापक संदीप गोयल ने किया तथा अंत में प्रधानाचार्य संगीता चौहान ने गीता के महत्व को बताते हुए सभी को इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहने वह भागीदार बनने के लिए शुभकामनाएं व धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अध्यापकों में राजेंद्र कुमार, किरण गुप्ता, जय आेम गुप्ता,  नीना चावला, प्रेरणा शर्मा, एस के सिसोदिया, नीरा वैश्य, शिखा विभा पांडे, अरुण चौहान, रामजी लाल, साधना धीमान, मनोज कुमार, अब्दुल रहमान, पीके वर्मा,अलका शर्मा, आनंद राजपूत, सुमन, राजीव कुमार, महेश चंद, कल्पना, सुनील सैनी, संध्या शर्मा, राम अवध, गीता व सभी कक्षाआें के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *