– नमित ने अपने प्रतिद्वंद्वी जसमहेन्द्र को 31 वोट से हराया
-नौ सौ वोटों में से 823 वोट
हरिद्वार।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वाॢषक चुनाव परिणाम देर रात दो बजे घोषित कर दिया था। अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार को 179, नमित शर्मा 216, सुधीर त्यागी 153, वीरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह 63 व जसमहेन्द्र ङ्क्षसह मोंटू को 185 मत मिले। सचिव पद पर बृजभूषण पालीवाल 18, सुधाकर ङ्क्षसह 174, विपिनचन्द्र द्विवेदी 271, नीरज कुमार 66 व सतीश चौहान 274 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी कपिल 191, तनवीर भारती 265, नितिन कश्यप 84, राजेन्द्र कुमार कटारिया 56 व नीरज गुप्ता ने 24 वोट प्राप्त किए। सह सचिव पद पर सोपिन चौधरी 410, जितेंद्र ङ्क्षसघानिया 256 व सचिन बेदी को 111 वोट मिलें। कोषाध्यक्ष पद पर कविता वैभव को 263, सागर वशिष्ठ 231, डा. उपेंद्र शर्मा 123 व संदीप वर्मा को 138 मत प्राप्त हुए। आय व्यय निरीक्षक पर आशुतोष शर्मा 342, महेश कुमार 154 व मयंक त्यागी को 281 वोट मिलें है। जबकि पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अभिमन्यु दत्त 283, आशु शर्मा 114, पंकज कुमार 229 व राजलक्ष्मी उपाध्याय को 149 वोट प्राप्त हुए हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता, राजेश राठौर व सुनील चौहान ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वाॢषक चुनाव में नौ सौ वोटों में से 8२3 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान सुबह10 बजे से शुरू होकर साढ$े तीन बजे तक शांतिपूर्ण रूप से समाप्त कर दिया गया था। हालांकि, मतदान अवधि बीतने के बाद भी कई वोटर अपना वोट डालने की गुजारिश करते नजर आए। शाम पौने से मतगणना शुरू कर दी गई।
शुक्रवार को रोशनाबाद स्थित कचहरी में प्रत्याशी व उनके समर्थक सुबह ही दस्तक देनी शुरू कर दी गई थी। धीरे धीरे वोटर भी मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे। तय समय 10 बजे मतदान शुरू करवा दिया गया था। इसी के साथ वोटर लाईन में लगकर अपनी प्रतीक्षा करने लगे। जबकि वोटरों के दोनों तरफ प्रत्याशी व उनके समर्थक वोटरों से वोट अपने पक्ष में देने की अपील करते रहे। मतदान के दौरान भी प्रत्याशियों व उनके समर्थक एक एक वोटर से व्यक्तिगत रूप से व चैंबर टू चैंबर मिलकर वोट देने की गुजारिश करते मिलें। इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस कॢमयों की तैनाती के साथ ही एलआईयू भी सक्रिय रही। कचहरी परिसर में पूरे दिन चुनावी सरगॢमयों के साथ वोटर किस प्रत्याशी की आेर ज्यादा जा रहे हैं, इस बात की अधिक गहमागहमी रही। लंच दोपहर डेढ बजे तक करीब 60 प्रतिशत वोट पड चुके थे। हालांकि, मतदान के दौरान चुनाव अधिकारी वोटरों से शांति पूर्ण व्यवस्था व सहयोग प्रदान करने की अपील करते रहे। साढ$े तीन बजे मतदान समाप्त करते हुए मतदान केंद्र के दरवाजे बंद कर दिए गए थे।