उत्तराखंड हरिद्वार

नमामि गंगे सौंदर्यकरण 34करोड़ की योजना तहत

 

हरिद्वार/ कालू 

हरकी पौड़ी के गंगा घाटों पर लगाई गई घटिया क्वालिटी कवालिटी की घूमने वाली कलश युक्त एलईडी लाइटों का संचालन 4 वर्षों से पुर्णतिया ठप्प होने से यात्रियों नागरिकों को होने वाली परेशानियों का निवारण कराने के लिए सूचना आयुक्त ने संज्ञानलेकर उक्त गंगा घाटों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराने के लिए नगर निगम प्रशासन को दिया आदेश

अग्रिम सुनवाई तक प्रकाश की व्यवस्था न कराने की लापरवाही के खिलाफ छतिपूर्ति दण्ड आरोपित करने की दी गई चेतावनी

समाजिक कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को लिखित प्राथना पत्र 18 अप्रैल 2023 को देकर चार धाम यात्रा वयवस्था में गंगा घाटों पर ठप्प पड़ी मटका वाली लाइटों एव गंगा आरती का सीधा लाइव प्रसारण के डिस्प्ले स्क्रीन को चलाने की मांग की थी

हरिद्वार

राष्ट्रीय सूचना जागृति मिशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने नगर निगम कार्यालय में सूचना आवेदन 12 अप्रैल 2023 को जमा कर
गंगा घाटों पर ठप्प बड़ी प्रकाशवान लाइटों का संचालन मुख्यमंत्री के द्वारा दिए आदेश अनुसार कराने की जानकारी मांगी थी
सहायक नगर आयुक्त द्वारा सूचना धारित न होना बताने पर प्रथम अपील नगर निगम में 16 मई 2023 को दायर की गई थी
अपीलीय अधिकारी द्वारा भी मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार लाइटों संचालन कराने की सूचनाएं ना दिए जाने की लापरवाही के खिलाफ द्वितीय अपील सूचना आयोग में रमेशचंद्र शर्मा ने 15 सितंबर 2023 को दर्ज कराई थी
जिसका पंजीकरण संख्या 39766दर्ज होकर सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने
दिनाक 8 अगस्त 2024 को नगर निगम का पक्ष सुनकर नगर निगम प्रशासन की लापरवाही पर चिंता जाहिर करी थी भले ही उपयुक्त लगी स्थाई लाइटें यूo पीo डीo सीo लिo निर्माण संस्था ने नगर निगम को हस्तगत नही कराए गई हो तब भी नगर निगम को निर्धारित दायित्व कर्तव्यों का पालन कराते हुए नगर में पथ प्रकाश की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करानी चाहिए
इसलिए प्रस्तुत अपील में व्यापक जनहित निहित है अपीलकर्ता द्वारा जिन बंद पड़ी लाइटों के विषय में सूचना चाही गई है
वह नगर निगम पथ प्रकाश की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी उनकी होने के आधार पर जनहित में उल्लेखित गंगा घाटों पर पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी का लिखित निर्देश प्रस्ताव 6.5 में नगर आयुक्त को दिया था
उक्त आदेश का पालन करने का आश्वासन सूचना आयुक्त को सहायक नगर आयुक्त रविंद्र कुमार दयाल व अधिशासी अभियंता अपीलीय अधिकारी आनंद सिंह ने दिया था
की सुभाष घाट गऊ घाट पर स्थाई खम्बो को लगा कर उस पर एल ई डी लाइटों की स्थापना करा कर प्रकाश की व्यवस्था अगुमि सुनवाई 26 सितंबर से पूर्व करा दी जाएगी

मटका युक्त लाइटओ के खिलाफ जांच नगर आयुक्त द्वारा कराई जा रही है इसलिए इनकी मरम्मत नहीं कराई जा सकती है सूचना आयुक्त ने प्रस्तर 8 मे अनुपालन न कराने पर अपील करता के छतिपूर्ति प्रदान कराने पर भी विचार नगर आयुक्त से करने का निर्देश दिया है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *