Uncategorized

कांवड मेले को लेकर नगर निगम ने पूरी की तैयारी, कार्यशुरू

हरिद्वार।
मेले के दौरान साफ-सफाई को बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा पहले से तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार 10 अतिरिक्त  सफाईकर्मियों को कांवड$ मेला रूट पर तैनात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी कर्मियों को फ्लोरोसेंट जैकेट उपलब्ध कराए गए हैं ताकि उनकी पहचान आसान हो सके और वे प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें। सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश भी जारी किए गए हैं। कांवड$ मेले के दौरान उत्पन्न अपशिष्ट का सुरक्षित एवं शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली, जेसीबी व अन्य सफाई वाहनों की समुचित व्यवस्था कर ली गई है। यह वाहन दिन—रात तैनात रहेंगे ताकि कूड़े का संकलन और परिवहन सुचारु रूप से होता रहे।
नगर निगम ने सम्पूर्ण कांवड$ मेला मार्ग को 7 जोनों में विभाजित किया है। प्रत्येक जोन हेतु एक-एक मुख्य सफाई निरीक्षक तैनात किए गए हैं। जिन्हें आवश्यक मानव संसाधन (मैनपावर) उपलब्ध कराया गया है। सभी जोन में विशेष सफाई कार्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। जहां उस क्षेत्र से संबंधित सफाई सामग्री तथा संबंधित अधिकारी के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इस वर्ष नगर निगम द्वारा 18 अस्थायी शौचालयों का निर्माण अंतिम चरण में है। साथ ही कांवड$ यात्रियों की सुविधा हेतु 12 अतिरिक्त  फाइबर टायलेट लगाने की योजना भी कार्यान्वित की जा रही है। कांवड$ मेले के दौरान सम्पूर्ण मेला मार्ग की सफाई व्यवस्था की ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। साथ ही ड्रोन की मदद से आवारा पशुओं की पहचान कर नगर निगम की विशेष टीम द्वारा उन्हें पकड$कर गौशाला में भेजा जा रहा है।
नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार द्वारा मेले की सम्पूर्ण अवधि के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय न छोड$ने तथा अपने मोबाइल फोन 24घण्टे सातो दिन चालू रखने के निर्देश दिए। ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क स्थापित किया जा सके।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *