– स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में 25लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर एक्स—रे भी किया गया
लालढांग।
प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत बुधवार को समाज कल्याण विभाग हरिद्वार द्वारा लालढांग क्षेत्र के ग्राम पंचायत समसपुर कटेबड में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में समाज कल्याण विभाग, कृषि एवं उद्यान विभाग, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागो के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं जनजाति से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।
समाज कल्याण विभाग हरिद्वार की सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालिनी बलोदी ने प्रधानमंत्री जन मन योजना योजना से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों में 27 अगस्त 2024 से 6 सितंबर 2024 के मध्य पांच कैम्पों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाना है। जिसका उद्देश्य जनजाति के लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान कराना है। आज शिविर में कुल 8५ आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें किसान सम्मान निधि के 13 आवेदन, राशन कार्ड से संबंधित 9 आवेदन, आधार कार्ड अपडेट 36 आवेदन प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2 आवेदन प्राप्त हुए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में 25 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर एक्स—रे भी किया गया। वहीं शिविर में बाल विकास विभाग द्वारा लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट दी गई।