चाय बेचने वाले की हत्या करने वाला गिरफ्तार
– हत्या करने में इस्तेमाल किया चाकू बरामद
हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र में चाय बेचने वाले की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से हत्या करने में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया। हत्या करने की वजह कबाड़ बीनने वाले की पत्नी से छेड़छाड़ करने पर हुई कहासुनी बनी। पूछताछ करने के बाद आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने चौबीस घंटे के भीतर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर खुलासा करने वाली पुलिस टीम की तारीफ कर उत्साहवर्धन किया।
कोतवाली नगर में मनीष कुमार पुत्र कृष्ण पाल निवासी गंगोह सहारनपुर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी गंगा कालोनी हरिपुर कलां ) ने तहरीर देकर भूपतवाला स्थित भूमा निकेतन शौचालय के पास किसी अज्ञात युवक ने अपने पड़ोसी दुकानदार रमेश गुप्ता निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश की चाकू से गोदर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन कर पकडऩे के लिए लगाया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर हत्या करने वाले आरोपी की पहचान के प्रयास किए गए। टीम ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी को मोतीचूर फाटक के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद किया गया। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया वह अपनी पत्नी कूड$ा बीनने का काम करता है। कूड$ा बीनने के दौरान अपनी पत्नी से छेड$छाड$ एवं काम में दखलंदाज$ी करने पर आरोपी ने मौका देखकर चाकू से लगातार वार कर रमेश गुप्ता की हत्या कर दी और मौके से चुपचाप रफूचक्क र हो गया। आरोपी ने अपना नाम दीपक यादव पुत्र शंकर ङ्क्षसह निवासी ग्राम हडिया इलाहाबाद उत्तर प्रदेश (हाल निवासी झुग्गी झोपड$ी बंगाली बस्ती हरिद्वार) बताया।
एसएसआई सतेन्द्र सिंह बटोला ने बताया कि हत्यारोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है उसका कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है। दीपक यादव काफी समय से झोपड़ी में अपनी पत्नी के रह कर कूड़ा बीनने का काम करता है। बंगाली बस्ती में रहने वाले लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी लगी। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।