हरिद्वार।
लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता चुटकियां लेते भी दिखाई दिए। खासकर कई लोगों को हाथी व केतली को लेकर कमेन्ट्स करते सुना गया। एक मतदान के न्द्र पर कुछ लोग बसपा के हाथी के बारे में चुटकी लेकर कहते सुने गए कि हाथी को गरमी बर्दाश्त नहीं है, इसलिए चुनाव में गांव या शहर में कहीं भी दौड़ नहीं सका। वहीं निर्दलीय उमेश कुमार के चुनाव चिन्ह केतली के बारे में कुछ युवा मतदाताओं को यह कहकर चुटकी लेते सुना गया कि उमेश कुमार की केतली में चाय तो अपने चाय वाले मोदी की ही भरी है। मोदी की चाय का जलवा लोगों ने देखा है इस बार भी देखेंंगे।