हरिद्वार।
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने ज्वालापुर के एक बैकट हाल में सभा का आयोजन किया और लोगों से उनकी समस्याओं पर वार्ता की। सभा के उपरांत उमेश कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ ज्वालापुर के बाजारों में रोड$ शौ निकाला। सभा और रोड$ शौ में भारी संख्या में लोग शामिल रहे। उपनगरी ज्वालापुर के बाजारों में रोड$ शो के दौरान जगह-जगह व्यापारियों ने फूलमाला पहनाकर उमेश कुमार का स्वागत किया। सभा के दौरान उमेश कुमार ने कई महिलाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और युवा, व्यापारियों, महिलाओं की समस्याओं का समाधान कराने के लिए संघर्ष शुरू करने का ऐलान भी किया। रौड$ शौ के दौरान विधायक उमेश कुमार ने कहा कि जनसमस्याओं को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं है। सड़कों के किनारें रोजगार करने वाले लघु व्यापारियों को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर लगातार परेशान किया जाता है। प्रशासन को उन्हें हटाने से पहले उनके विस्थापन की व्यवस्था करनी चाहिए। हरिद्वार की जनता मूलभूत सुविधाओं के अभाव सहित तमाम समस्याओं से जूझ रही है। लेकिन जनता की बात ना तो विधायक सुनने को तैयार हैं और ना ही सांंसद। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को लागू करते समय व्यापारियों और आम जनता के हितों को भी देखा जाना चाहिए। ज्वालापुर की जनता सड़क, बिजली, पानी, जलभराव जैसी समस्याओं से लंबे अर्से से जूझ रही है। लेकिन आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया हैै। उमेश कुमार ने कहा कि वे सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। गरीब, असहाय और निर्धन परिवारों का उत्थान ही उनका मकसद है। जनता की समस्याओं को लेकर उन्होंने संघर्ष का बिगुल बजा दिया है।