लक्सर।
नगर के एक मोहल्ले में मां की डांट से नाराज एक किशोरी अचानक बिना बताए घर से गुपचुप गायब हो गई। परिजनों द्वारा इधर-उधर तलाश किए जाने के बाद उक्त मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद किशोरी को रायवाला बाजार से सकुशल बरामद कर लिया। किशोरी को उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिया है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार नगर के केशव नगर मोहल्ला निवासी एक महिला द्वारा ग्यारह नवंबर को कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि विगत ग्यारह नवंबर को दोपहर के समय उसकी नाबालिक बेटी जिसकी उम्र 14 वर्ष है। घर से नाराज होकर कही चली गई है। इधर-उधर व रिश्तेदारियों में भी उसकी काफी तलाश की गई, परंतु उसका कही भी कुछ पता नही चल सका। तहरीर के आधार पर पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने बताया कि तेरह नवंबर को किशोरी की तलाश हेतु एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित की गई पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सहायता से किशोरी को रायवाला बाजार से सकुशल बरामद कर लिया है। तथा आवश्यक कार्यवाही के पश्चात किशोरी को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। किशोरी को बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल व महिला कांस्टेबल रितु आदि शामिल रहे।