हरिद्वार ।
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई तेरह मोटरसाइकिलें बरामद की । आरोपी दौ साल पहले रानीपुर कोतवाली से ज्वेलर्स के यहां हुई डकैती में जेल जा चुका है । आरोपी पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं । पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पूछताछ के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि 11 नवंबर को शकील पुत्र रियाजुल निवासी बुद्धाहेड़ी पथरी की पीठ बाजार सेक्टर 4 से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। चोरी का मुकदमा दर्ज कर वाहन चोर की तलाश में टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने वाहन चोरी की घटनाओं के लिए सीआईयू के साथ रानीपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर वाहन चोरी की घटनाओं को जल्द खोलने के निर्देश दिए। संयुक्त टीम वाहन चोर की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व अन्य तरीकों से तलाश कर रही थी। चेकिंग के दौरान सुमन नगर रेगुलेटर पुल के पास एक संदिग्ध को मोटरसाइकिल में आते हुए देखा। पुलिस चेकिंग देखकर भागने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाया। मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर वह बगले झांकने लगा। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर बाइक चोरी का गुनाह कबूल किया। आरोपी ने अपना नाम विकास कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम झबरपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर बताया । आरोपी की निशानदेही पर न्यू शिवालिक नगर के पास मिलिट्री कैंप के नजदीकी पुरानी बिल्डिंग में छुपा कर रखी गई बारह मोटरसाइकिल बरामद हुई। जिन्हें उसने हरिद्वार बिजनौर मुजफ्फरनगर सहारनपुर दिल्ली हरियाणा से चोरी किया था। वाहनों को वह चोरी करने के बाद छिपाकर रख देता था । रुड़की में एक-एक बाइक ले जाकर आठ से दस हजार में बेच देता । वर्ष 2022 में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में अमन ज्वेलर्स डकैती कांड में शामिल था। आरोपी पर चोरी डकैती गैंगस्टर एक्ट के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। करीब दस साल से वह हरिद्वार क्षेत्र में रहकर चूड़ियां बेचने का काम करता है। महंगे शौक व पत्नी की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं का अंजाम देता है। पूछताछ करने के बाद आरोपी का मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेमेंद्र सिंह डोबाल ने वाहन चोर को गिरफ्तार करने वाली संयुक्त टीम की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया।