Uncategorized

राज्य मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर की सहकारिता मेले में कार्यक्रमों की शुरूआत

हरिद्वार।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में ऋषिकुल मैदान पर दिनांक 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 2२५ तक चलने वाले सहकारिता मेले मे ’आज राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदगि,पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक हरिद्वार प्रदीप चौधरी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, पूर्व प्रशासक जिला सहकारी बैंक प्रहलाद सिंह, बलवंत सिंह चौहान, सुभाष चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन कर आज के कार्यक्रमों की शुरुआत की गई’। इसकी अतिरिक्त कार्यक्रम में जनपद की समितियों के सदस्य, षक बंधु व स्थानीय जन उपस्थित रहे। राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश जमदगि ने जनहित में षकों एवं निर्बल वर्गों हेतु चलाई जारी विभिन्न योजनाओं एवं सहकारी समितियां के लाभों  का वर्णन किया। अन्य अतिथियों ने भी सहकारिता के योगदान को रेखांकित करते हुए सहकारिता के सशक्तिकरण पर बल दिया। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत डैम किड्स पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सहकारिता तथा विविधता में एकता विषय पर संगीत तथा नृत्य के प्रदर्शन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। चित्रकला, वाद—विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा बढ-चढकर भाग लिया गया। उक्त प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को सचिव/ महाप्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। मेले में शासकीय विभागों के अतिरिक्त  बागवानी, इफको, टाइफेड, होम्योपैथी चिकित्सा, पतंजलि तथा अनेक स्वयं सहायता समूहों तथा संस्थाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों, स्वादिष्ट व्यंजनों के फूड स्टाल तथा झूले आदि मेले की उपयोगिता में वृद्धि करते हुए सामान्य जनों को सहकारिता मेले में आकर्षित कर रहे हैं। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला सहायक निबंधक हरिद्वार मोनिका चुनेरा तथा सचिव/ महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड हरिद्वार सौ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *