हरिद्वार।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मोनिक धवन प्रदेश उपायक्ष (खेल प्रकोष्ठ) हरिद्वार जिले के खिलाडि$यों के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन जिला अधिकारी के द्वारा दिया। जिसमें कहा गया मास्टर गेम्स को जो 30 वर्ष से ऊपर के खिलाड$ी भाग लेते हैं। यह वह खिलाड$ी होते हैं जो बचपन से स्टेट चैंपियन, नेशनल चैंपियन, यूनिवॢसटी चैंपियन होते हैं। वह 3 साल से ऊपर के खिलाड$ी होने पर यह अपने राज्यों का नेतृत्व मास्टर गेम्स में करते हैं। राज्य का नाम नेशनल में चमकाते हैं। परंतु उत्तराखंड राज्य में इन्हें कोई खेल सुविधा प्रदान नहीं की जाती है। जैसे आने जाने का खर्च, रहने का खर्च और अन्य सुविधाए। लेकिन देश में कुछ राज्य एेसे भी हैं जो मास्टर गेम्स को खेल की सारी सुविधाएं प्रदान करते हैं। वैसे ही उत्तराखंड राज्य और भाजपा सरकार को मास्टर गेम्स के खिलाडि$यों को वह सारी सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। जिससे वह उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन कर सकें इन खिलाडि$यों को देखकर समाज में यह मैसेज जाता है। भारत देश के खिलाड$ी इंटरनेशनल गेम्स में पाॢटसिपेट कर मेडल जीत कर भारत देश का पूरे विदेश में नाम रोशन करेंगे। उत्तराखंड राज्य में स्पोट्र्स पालिसी में मास्टर गेम को एेड करके यह लाभ मास्टर गेम के खिलाडियों को प्रदान किया जाए। मौके पर खिलाड$ी आरिफ, नीलम पाल, राजेश मिश्रा, सचिन कुमार, पूनम, विजयपाल, नौशाद, महेश, दक्ष, दीपाली चौधरी, शालिनी चौधरी आदि मौजूद थे।