हरिद्वार।
महानगर इंटक के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने मोनिक धवन महानगर अध्यक्ष इंटक के नेतृत्व में जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने दोपहर को 1:50 ट्रेन आने के समय पर ई रिक्शा और टेंपो द्वारा जाम लगा दिया जाता है। और सड़क पर आने जाने में दिक्कत परेशानी होती है। श्री राम नगर और राजनगर कॉलोनी वासी को भी ई रिक्शा और टेंपो स्टैंड सड़क पर बनने से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है उन्हें भी गली के अंदर जाना मुश्किल हो गया है साथ ही सेंट मैरी स्कूल इंग्लिश और हिंदी मीडियम की छुट्टी होने पर मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। यहां तक की एक एंबुलेंस भी निकलना असंभव है कोई भी बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है या सेंट मैरी स्कूल का समय थोड़ा सा बदलाव किया जाए और अन्य स्कूलों की बस भी छुट्टी के समय पर सेंट मैरी के सामने से होकर गुजरती हैं जिसके कारण जाम की स्थिति और ज्यादा लगता है जिससे जाम की स्थिति से निजात मिल सके पहले भी काफी घटनाएं घट चुकी हैं पर प्रशासन ,शासन थोड़े समय तक तो अलर्ट रहता है उसके बाद वैसी ही स्थिति हो जाती है श्री राम चौक से भगत सिंह चौराहे तक सड़क में डिवाइड बनने चाहिए जिससे जाम की स्थिति में कुछ निजात मिल सकेगा और बारिशों के दिन रेलवे फाटक ( )अंडर ब्रिज में पानी भर जाता है जिसकी निकासी नहीं हो पाती उसके लिए पानी पंप का इंतजाम होना चाहिए आम जनता बारिशों के दिन अंडर ब्रिज से निकलती है तो उसके सर के ऊपर पानी की बौछार हो रही होती है अंडर ब्रिज जिससे आने-जाने में आम जनता को बहुत परेशानी होती है ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से रेलवे फाटक तक रेलवे की साइड अभी तक कोई भी नाले का निर्माण नहीं है जिसके कारण बरसात का पानी नालों में नहीं जा पाता और सड़कों पर पानी रहता है कृपया इसका भी कोई समाधान किया जाए सेक्टर 2 बैरियर से आगे भगत सिंह चौराहे पीठ के दिन जाम की स्थिति पैदा होती है उससे भी आम जनता को निजात दिलाई जाए और सिस्टमैटिक ढंग से पीठ को लगाया जाए रात के समय पर पीठ में गाड़ियां सही ढंग से नहीं लगाई जाती और जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ गया है टू और फोर व्हीलर का स्टैंड पीट में निश्चित किया जाए ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने अंधा मोड़ है मोड के कारण एक्सीडेंट का खतरा हर समय बना रहता है भारतीय जनता पार्टी ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद आम जनता को इतनी परेशानियों का सामना झेलना पड़ रहा है जिसे आम जनता में काफी रोष है। मौके पर मोनिक धवन ,मंजू रानी, फेयाज अली, राजेंद्र सिंह, ठाकुर जगदीश खत्री, महेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र भारद्वाज, लक्ष्मी मिश्रा, विशाल, विनोद, पूजा’ विकास रस्तोगी, अमित कंबोज, प्रेम रस्तोगी, बलराम गिरी कड़क आदि मौजूद थे।















































