हरिद्वार/ राव हमजा ।
जनपद में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के बाद पुलिस महकमे में बड$ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। जिसमें जिले के कई महत्वपूर्ण कोतवाली व थानों का जिम्मा संभाल रहे कई इंस्पेक्टर व एसआे की कुर्सी भी हिल सकती है। वही हाल ही में जनपद में आमद कराने वाले इंस्पेक्टरों को भी बड$े थानों का चार्ज दिया जा सकता है। जिसको लेकर महकमे में चर्चाआें का बाजार गर्म है।
गौरतलब है कि काफी समय से जनपद में बड$ा फेरबदल देखने को नही मिला है। जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि जनपद में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलो की समाप्ति के बाद कई थानाध्यक्ष व कोतवालों की कुर्सी हिल सकती है। जिसमें जनपद के कई महत्वपूर्ण कोतवाली व थाने शामिल है। यही नही कई चौकियों के भी प्रभारी बदले जा सकते है। इसके साथ ही गैर जनपद से आमद दर्ज कराने वाले दो इंस्पेक्टर को भी महत्वपूर्ण थाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। कयास लगाए जा रहे है कि इसी सप्ताह या अगले सप्ताह में ट्रांसफर लिस्ट जारी हो सकते है। चर्चाआें को लेकर कई को अपनी कुर्सी छीनने का डर सताने लगा है तो वही कई बढि$या पोस्टिंग पाने के जुगाड$ लगा रहे है।