हरिद्वार।
कोतवाली नगर में रहने वाली युवती ने करीब पंद्रह दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। युवती के पास मिले सुुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार युवक को ठहराया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी थी। युवती के परिजनों ने युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर अंतर्गत पालिका बाजार हरकी पैंड़ी के पीछे रहने वाले रमेश ने तहरीर देकर अपनी बेटी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले युवक के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने युवती के पास मिले सुसाइड नोट व मोबाइल फोन नंबर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु की है। परिजनों ने रोहन पर बेटी को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। जिसके चलते उनकी बेटी डिप्रेशन में आ गयी थी। 17 अप्रैल को फांसी लगा ली थी। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद दोषी युवक की तलाश में दबिश दे रही थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक ईमलीखेडा रोड धूना मन्दिर सुखी नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रोहन पुत्र सुमित उर्फ सोली निवासी जनता रोड बाल्मिकी बस्ती कोतवाली सिटी सहारनपुर उत्तर प्रदेश से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।