उत्तराखंड

फैक्टरी में आग लगने से लाखों का नुकसान

हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने से अफरातरफी मच गयी। गैस प्लांट के नजदीक की घटना होने पर सिडकुल फायर स्टेशन ने दमकल विभाग की चार गाडिय़ों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने से फैक्टरी में लाखों का नुकसान आंका गया है।
रानीपुर कोतवाली अंतर्गत बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र प्लाट नंबर डी—2 आरएनएस इंडस्ट्रीज में अचानक  आग लगने से अफरातफरी मच गयी। फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया पर आग की लपटें बढ़ती जा रही थी।  मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी। सूचना मिलने पर सिडकुल फायर स्टेशन से चार गाड़ियों के साथ दमकल कर्मचारियों ने पहुंच कर आग को बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। चीफ फायर आफिसर अभिनव त्यागी ने बताया कि आग लगने के कारण का सही पता नहीं चल पाया। आग लगने से लाखों का नुकसान आंका जा रहा है। फैक्टरी में ट्रांसफार्मर बनाने का काम होता है। गर्मी के सीजन में आग लगने की घटनाएं काफी होती है। शहर में लगे सभी फायर डेंट को खुलवाया जाएगा।  जल निगम के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की गई हैं। फायर डेंट के चालू हो जाने से आग की घटनाओं पर जल्द काबू पाया जा सकेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड

जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों में फायरिंग पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज लक्सर। जमीनी विवाद को लेकर ढाढेकी व कुआंखेड$ा के ग्रामीणों के बीच हुई फायरिंग व संघर्ष के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कुंआखेड$ा गांव निवासी किसान ने ढाढेकी गांव के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुंआखेड$ा गांव निवासी मांगेराम ने पास के गांव ढाढेकी के रकबे में खेती की कुछ जमीन ले रखी है। मांगेराम ने यह जमीन ढाढेकी के एक परिवार को हिस्से पर खेती करने के लिए दी थी। हिस्सेदार ने उस पर गेहूं बो रखा था। बताया गया है कि हिस्सेदार ने पहले तो भूमि के मालिक मांगेराम को हिस्सा दिए बिना गेहूं की सारी फसल काटकर बेच दी। इसके बाद उसने जमीन पर गन्ना बोना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर मांगेराम अपने चचेरे भाई कर्ण सिंह व भतीजे विक्रांत के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया। वहां दूसरे पक्ष के कई लोग पहले से मौजूद थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मांगेराम और उसके साथ के लोगों पर हमला कर दिया। वह जान बचाने को ट्रैक्टर पर बैठकर भागने लगे तो हमलावर पक्ष ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि गोली ट्रैक्टर पर सवार लोगों को नही लगी बल्कि ट्रैक्टर के टायरों में लगी। जिससे टायर फट गया। मांगेराम द्वारा सूचना दिए जाने पर कोतवाली पुलिस ने पहले घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने ढाढेकी में हमलावरों के घर दबिश दी। किंतु आरोपित पुलिस के हत्थे नही चढ$ पाए। कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि मामले में मांगेराम की तहरीर के आधार पर कर्णपाल, संजय पुत्र भंवर सिंह, अंकित पुत्र कर्णपाल, सचिन पुत्र कालहर, भंवर सिंह पुत्र आशाराम निवासी ढाढेकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।