उत्तराखंड स्वास्थ्य हरिद्वार

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण को लेकर व्याख्यान आयोजित

 

हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज  में  जिला चिकित्सालय की ओर से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु  एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से आए सोशल वर्कर विनोद कुमारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए  बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2007-08 में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को शुरू किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य तंबाकू के सेवन से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करना था।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि आज का युवा  एवं  अधिकतर लोग दिन प्रतिदिन नशे की लत में पढ़ता जा रहा है इसी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जिसका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवाओं और लोगों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक कर सके।

उन्होंने बताया कि तंबाकू की लत  मनुष्य को खोखला बना देती है। तंबाकू शरीर के प्रत्येक अंगों को प्रभावित करने  के साथ  साथ  तंबाकू  के सेवन से मनुष्य का संपूर्ण स्वास्थ्य पर भी प्रभावित होता है। तंबाकू के सेवन से फेफड़े और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है इसके सेवन से आंखों की रोशनी कम हो सकती है साथ ही मोतियाबिंद जैसी बीमारी का भय भी बना रहता है। तंबाकू के सेवन से कैंसर और हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है ।

उन्होंने कहा कि हमको तंबाकू के सेवन से दूर रहकर समाज के अन्य लोगों में भी तंबाकू के प्रति जागरूकता पैदा करनी । उन्होंने कहा कि जब हम स्वयं जागरूक होंगे तभी तो दूसरों को भी जागरूक कर सकेंगे।

उक्त कार्यक्रम के दौरान एक रैपिड क्विज  में एक्सपर्ट द्वारा पूछे गए प्रश्नों के तीव्र उत्तर देने वाले छात्र छात्रा तमन्ना चौहान, तान्या , आलोक, रवि, गजेंद्र , संजना, तापसी, आस्था, निखिल और  तनु शर्मा  को टीशर्ट और कैप देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम कॉर्डिनेटर डॉ पी के शर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि  आशा करता हूं कि आगे भी भविष्य में हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आपका सानिध्य  मिलता रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला चिकित्सालय से विनोद कुमारी सोशल वर्कर, तृषा अत्री, सुमित सक्सेना लेखाकार, कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल, कार्यक्रम कॉर्डिनेटर डॉ पी के शर्मा, प्रो आनंद शंकर सिंह, डायरेक्टर एसएफइस डॉ मधु शर्मा, डॉ स्वाती शुक्ला, निवेदिता, मुस्कान, राजेश ठाकुर, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *