उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

के सिर पर ईंट से वार कर की पत्नी की हत्या

हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पारिवारिक कलह में पति—पत्नी के बीच हुए झगड़े में पति ने गुुस्से में आकर पत्नी के सिर पर ईंट से कई वार कर दिए। सिर पर गंभीर चोट लग जाने पर उसकी मौत हो गयी। हत्या करने के बाद आरोपी पति घर से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों व परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा। मृतका तीन बच्चों की मां थी। मृतका के देवर की तहरीर पर पुुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम ने चौबीस घंटे के भीतर फरार हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 17 जुलाई की रात मुखबिर ने सूचना दी कि राजीव नगर कालोनी लाल मंदिर में नीटू ने अपनी पत्नी गीता की हत्या कर दी है।  सूचना पर सीआे ज्वालापुर निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर मौका—मुआयना किया। आसपास लोगों ने पूछताछ पर बताया कि नीटू पुत्र अमर सिंह निवासी राजीव नगर कालोनी आर्यनगर का अपनी पत्नी गीता सैनी के साथ आए दिन  घर के कामकाज को लेकर लड़ाई झगडा होता रहता था। दंपति के तीन बच्चे हैं। करीब अठारह साल दोनों की शादी हुई थी। नीटू पेशे से टैक्सी ड्राइवर है। घटना के समय दो छोटे बच्चे दोस्त के घर पर थे। बडा लडका घर पर ही था। बडे लडके ने पूछताछ में बताया कि सोमवार की रात को  मां ने छोटे भाई बहन को बहुत पिटाई की। पिटाई करने की वजह थी कि वह खाना मांग रहे थे। मां से कुछ भी मांगते थे तो गाली—गलौच व मार पिटाई करती थी। मम्मी पापा के साथ भी मारपीट करती थी। रात को भी मम्मी ने एेसा ही किया।  पापा दोनो छोटे भाई बहनों को कहीं बाहर छोड कर आ गये थे। मम्मी ने बच्चो को लाने की जिद पकड ली। पापा से लडाई झगडा करने लगी। दोनो में मारपीट होने लगी। मम्मी ने पापा पर ईट मारी। पापा ने वही ईट मम्मी को मारी को वह गिर गयी। पापा ने ईट से कई सारे वार किये जिससे मम्मी की मौत हो गयी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी पति घर से फरार हो गया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा। मृतका के देवर अंकित सैनी पुत्र अमरदास सैनी निवासी राजीव नगर कालोनी आर्यनगर ज्वालापुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। फरार आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर फरार चल रहे नीटू पुत्र अमरदास सैनी को ऊं चा पुल के नीचे रेलवे ट्रैक के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर खून से सनी ईट व कपडा बरामद किए। पूछताछ के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *