लक्सर।
रुडकी—लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर जगह-जगह तेज रफ्तार से बह रहे बाढ$ के पानी के कारण एक कावडिया अपने साथियों से भटक कर काठा पीर के जंगल में पहुंच गया। बाद मे उसके साथियों ने अपने साथी के कही भटक जाने की सूचना पुलिस को दी। मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बिछड$े हुए कावडिए को काठा पीर के जंगल से सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद सभी कावडिया हरिद्वार के लिए रवाना हुए।
लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि अमित सिंगला पुत्र सतपाल सिंगला निवासी जींद हरियाणा द्वारा सुल्तानपुर पुलिस चौकी पर आकर सूचना दी थी कि उनका एक साथी अंकित पुत्र सिल्लू निवासी जींद उम्र 30 वर्ष बहादरपुर फाटक लक्सर से भीड और बारिश के चलते अपने साथियों से बिछड गया है। जिसको वो रास्ते मे काफी देर से तलाश करते हुए सुल्तानपुर तक आ गए है, किंतु अंकित का कुछ पता नही लग रहा है। अंकित के मोबाइल नंबर पर काल की गई तो अंकित काफी घबराया हुआ लग रहा था। पूछने पर अपने आप को किसी जंगल मे मौजूद होना व बाइक पानी मे खराब होना बता रहा था।
उन्होंने बताया कि जब उक्त सम्बन्ध मे लक्सर पुलिस द्वारा अंकित की मोबाइल लोकेशन निकाली गई, तो लोकेशन काठा पीर के जंगलो मे आई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अंकित की तलाश लोकेशन के आधार पर की गई काफी तलाश करने पर रात्रि मे लगभग दस बजे अंकित को काठा पीर के जंगल से बरामद किया गया। बाद में अंकित के साथी अपने परिवार के सदस्य को वापस पाकर प्रसन्न हुए और पुलिस का धन्यवाद किया। तत्पश्चात सभी कावडिए हरिद्वार के लिए रवाना हुए।