उत्तराखंड हरिद्वार

कांवडियों ने एसआई को पीटा, सिपाही का फोन लूटा, मुकदमा दर्ज

बहादराबाद।
बोंगला गांव के नजदीक टोल प्लाजा के आसपास ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक खड$े कर डीजे सजा रहे कावडि$यों को देर रात पुलिस ने खदेड दिया। इस दौरान पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड$ा। कई दिन से बौंगला गांव के पास पश्चिमी उप्र, दिल्ली, हरियाणा के लोग अपने डीजे लेकर आए थे। जिन्हे सजाने का काम टोल प्लाजा, लज्जा होटल तिराहा, बोंगला में पुराना रुड$की रोड पर चल रहा था। बृहस्पतिवार की देर रात को यहां से कावडि$ए अपने डीजे अपने गंतव्यों को ले जाने के लिए बजा कर रहे थे।
जिन्हें देखने के लिए आसपास के गांव और सिडकुल क्षेत्र से लोग अपने वाहनों से हजारों की संख्या में लज्जा होटल के तिराहे पर जुटे थे। डीजे की धुन पर हाइवे पर ही कांवडि$ये और स्थानीय लोग नाच रहे थे। भारी भीड$ जमा होने से हाइवे पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गई और लंबा जाम लग गया। जिससे पैदल कावड$ यात्रियों के अलावा राहगीर भी जाम में फंस गए। जिससे हाईवे पर भीड$ होने के कारण जाम की स्थिति बन गयी। पुलिस ने जब उन्हें साइड होने को कहा गया तो वे गुस्सा गए हो और डीजे लगी कावड$ को भी आगे ले जाने के लिए कहा गया। जब वे लोग विरोध करने लगे तो पुलिस ने सड$क पर लाठियां फटकारी। जिस पर कावडि$ए और स्थानीय लोगो में भगदड मच गई,लोग इधर उधर भागने लगे। इस बीच कुछ कावडियों ने उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक के साथ मारपीट कर दी। जिसमे उनके सिर में गंभीर चोट आई। एक सिपाही सतीश का मोबाइल भी लूट लिया गया। बमुश्किल हंगामा शांत कराते हुए हाइवे पर यातायात सुचारू कराया। उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक ने तहरीर देकर बताया कि देर रात 25 जुलाई को टोल प्लाजा बहादराबाद के पास डीजे के सामने कावड$ यात्री नाच रहे थे। जिससे कि हाईवे पर भीड$ होने के कारण जाम लग गया। उन्हें साइड होने को कहा,वही एक सिपाही सतीश का मोबाइल फोन भी लूट लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *