पिथौरागढ़।
पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से जीप चालक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
रविवार देर शाम बूंदी से धारचूला को लौट रहा एक जीप चालक कैलाश खंपा धारचूला तवाघाट मोटर मार्ग में पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से घायल हो गया। सूचना मिलने पर धारचूला से पुलिस एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम घायल की मदद के लिए रवाना हुई लेकिन रास्ता बंद होने के कारण समय से मौके पर नहीं पहुंच पाई। इसके बाद पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दान सिंह और प्रेम सिंह ने घायल को अपने कमरे में रखा। घायल को धारचूला लाया जा रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की वजह से पूरे क्षेत्र मे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर है।