Uncategorized

धूमधाम से मनाया गया जाट महासभा का वार्षिकोत्सव

हरिद्वार।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि जो अच्छे कार्य कर रहे हैं, उनकी गिनती अच्छे कामों में होनी चाहिए। लेकिन जो समाज के विपरीत जाकर कार्य कर रहे हैं, उन्हें समझाएं जाने की जरूरत है। सभी व्यक्ति अच्छे हैं, कोई बुरा नहीं है, केवल व्यक्ति के विचार ही बुरे होते हैं। जिन्हें दूर किया जा सकता है। भेल सेक्टर-1 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित श्री जाट महासभा समिति हरिद्वार के वाॢषकोत्सव में मुख्य अतिथि नरेश टिकैत ने युवाआें को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने समाज की एकजुटता और समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखने की जाट समाज के लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि कम उम्र के युवाओ को वाहनों से दूर रखने की जरूरत है। तेज वाहन चलाने से कईं कम उम्र के युवा सडक दुर्घटना में अपनी जान दे चुके हैं। श्रीजाट महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने महाराजा सूरजमल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महाराजा सूरजमल ने अपने जीवन काल में 8 युद्ध लडे। जिनमें से वह एक भी युद्ध नहीं हारे। महाराजा सूरजमल जाट समाज के प्ररेणा स्रोत हैं। कहा कि किसानों के मसीहा एवं किसानों के जीवन में मूलचूल बदलाव लाने के लिए चौधरी चरण ङ्क्षसह को सदैव याद किया जाएगा। गुरु गोङ्क्षवद ङ्क्षसह के बलिदान को याद करते हुए कहा कि गुरु गोङ्क्षवद ङ्क्षसह ने देश की रक्षा के लिए पूरे परिवार का बलिदान दे दिया। जाट समाज उनके बलिदान के लिए उनको नमन करता है। कहा कि जाट समाज हमेशा देश हित के लिए अग्रणी श्रेणी में खडा है। जाट समाज के युवाओ अनेकों मेडल जीतकर कौम और देश को गौरांवित कर रहें है। कार्यक्रम में घोषणा की गई कि नई पीढ$ी को अपने इतिहास से परिचित कराया जाएगा और समाज के उत्थान के लिए समय—समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। संचालन सुभाष मालिक व अनुपम शौर्य वर्धन ने किया। इस अवसर पर सीईएसएफ के कमांडेंट सत्यवत आर्य, बाबा श्याम ङ्क्षसह, राष्ट्रीय कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र ङ्क्षसह पहल, डिप्टी कमांडेंट आजाद ङ्क्षसह बालियान, श्री जाट महासभा समिति के महामंत्री नरेश बालियान, कोषाधयक्ष चौ. योगेंद्र ङ्क्षसह, महंत बलवंत ङ्क्षसह, यूकेडी पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल, संदीप सांगवान, विनय राठी, राजबीर मलिक, चौ. विपिन्न, नरेंद्र मलिक, रोहित बालियान, प्रविन्दर ङ्क्षसह बल, डीके चौधरी, ड$ा धीरज चौधरी, विनोद मालिक, सुखबीर ङ्क्षसह, दिलशाह, राहुल बालियान, सुदेश चौधरी, राजेश बालियान, रवि चौधरी, विनीत बालियान, योगेंद्र ङ्क्षसह खेरपुरिया, हेमन्त मलिक आदि मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *