-उनके भाई विवेक ने दी मुखाग्नि
हरिद्वार।
उत्तराखंड के काबिल आईपीएस आफिसर केवल खुराना का देहांत हो गया। सोमवार को कैंसर की बीमारी से निधन होने के बाद आईपीएस केवल खुराना के पार्थिव शरीर को खड$खड$ी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके भाई विवेक खुराना ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। दिल्ली के निजी अस्पताल में रविवार की देर रात आईपीएस केवल खुराना (46) ने अंतिम सांस ली। पिछले कई साल से वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। मूलरूप से यूपी के बदायूं शहर से ताल्लुक रखने वाले आईपीएस केवल खुराना की पार्थिव देह को दिल्ली से सोमवार को खडखड$ी श्मशान घाट पर लाया गया। वह उत्तराखंड में अहम पदों पर अपनी सेवा दे चुके है।