लक्सर।
बैंक से नकदी लेकर लौट रही भूरनी खतीरपुर गांव निवासी महिला से ब्याज माफिया द्वारा मारपीट कर 20 हजार रुपये छीनने का मामला सामने आया है। शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है।
लक्सर क्षेत्र में बैंक से नकदी लेकर अपने घर वापस लौट रही एक महिला द्वारा ब्याज माफिया पर मारपीट और 2 हजार रुपए छीनने का गंभीर आरोप लगाया गया है। गुरुवार को लक्सर कोतवाली पहुंचकर पीडि$त महिला द्वारा पुलिस को तहरीर देकर उक्त मामले की शिकायत की गई। इसके बाद लक्सर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। कोतवाली पहुंची भूरनी खतीरपुर गांव निवासी पीडित महिला शकुंतला देवी ने बताया कि वह लक्सर स्थित बैंक से नकदी लेकर अपने घर वापस लौट रही थी। इस दौरान उसके गांव के ही रहने वाले ब्याज माफिया ने उससे 20 हजार रुपए की नकदी छीन ली।
आरोप है कि ब्याज माफिया क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने का भी धंधा करता है और महिला के घर में भी आता रहता है। बताया गया है कि पीडि$त महिला के पुत्र ने आरोपी से ब्याज पर कुछ पैसा लिया हुआ है और गुरुवार को आरोपी द्वारा परिजनों की गैर मौजूदगी में महिला के साथ मारपीट भी की गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।