Uncategorized

नए आपराधिक कानूनों की पुलिस को दी जानकारी

– एक जुलाई से पूरे देशभर में लागू होगा कानून

हरिद्वार।
लंबे समय से चल रहे तीन आपराधिक कानून में देश भर में एक जुलाई से परिवर्तन हो जाएगा। लागू होने वाले कानून के बारे में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अलग—अलग क्रम में पुलिस कर्मियों को नए कानून के बारे में  जानकारी दी जाएगी। नया आपराधिक कानून औपनिवेशिक युग के पुराने कानूनों को करेगा रिप्लेस।  कार्यक्रम के प्रथम चरण में जनपद हरिद्वार में कुल 15 पुलिस प्रशिक्षु हुए सम्मिलित, पीपीएस आफिसर्स से लेकर मुख्य आरक्षी तक हुए शामिल। चार मई तक चलेगा प्रथम बैच का प्रशिक्षण।  मई व जून तक चलते रहेंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम।
देश में एक जुलाई से तीन नए कानून लागू हो रहे हैं। यह तीन कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम  हैं। नए कानून ब्रिटिश काल के भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे। 1 जुलाई 2024 से लागू हो रहे इन नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन के लिए पुलिस कर्मचारियों को समर्थ बनाने के लिए 4वीं वाहिनी पीएसी के सभागार में प्रथम बैच का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु हुआ। नए कानूनों के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजित कार्यशाला में पीपीएस स्तर से मुख्य आरक्षी स्तर तक के जनपद  में तैनात कुल 138 व जीआरपी में तैनात कुल 120 अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जनपद में यह प्रशिक्षण 3—4 चरणों में दिया जाना प्रस्तावित है। 40वीं वाहिनी पीएसी पहुंचे जिला जज सिकन्द कुमार त्यागी, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, कमांडेंट 40 पीएससी प्रदीप कुमार राय व एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात पुलिस आफिसर्स की मौजूदगी में छह सदस्यीय मास्टर ट्रेनर्स एवं चुनिन्दा कालेजों से आए प्रोफेसर्स ने प्रशिक्षुओ  को नए कानून के बारे में विस्तृत रूप से आवश्यक जानकारी प्रदान की। जिससे प्रत्येक पुलिस कर्मी नए कानून से शिक्षित होने के बाद बिना किसी शंका के नए कानूनों का क्रियान्वयन कर पाएं। जनपद में तीन से चार चरणों में यह प्रशिक्षण आफलाइन दिया जा रहा है अन्य कॢमयों के लिए आनलाइन प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।  इस अवसर पर सीजेएम हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक नगर स्वतन्त्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह , पुलिस आीक्षक अपराध यातायात पंकज गैरोला, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर जितेन्द्र मेहरा, अपर पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर शांतनु पाराशर, क्षेत्राधिकारी रुड$की नरेन्द्र पंत , क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *