हरिद्वार।
प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढाओ नारे और बेटियो को सम्मान देने का सबसे बडा उदाहरण बुधवार को एक शो रूम के उदघाटन अवसर पर देखने को मिला। जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री को भी नजर अंदाज करते हुए अपनी चार वर्ष की बेटी से शो रूम का उदघाटन कराया।
इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित टाटा कम्पनी के शोरूम को मंगलम ग्रुप द्वारा लिया गया है जिसका दोबारा से उदघाटन बुधवार को किया गया। शोरूम के उदघाटन अवसर पर हरिद्वार के कई सभ्रांत लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। पूर्व कैबिनेट मंत्री और नगर विधायक मदन कौशिक भी कार्यक्रम में उदघाटन के समय पहुंचे थे। जहां उन्हें अतिथि के रूम में सम्मान तो मिला लेकिन उदघाटन करने का अवसर उनके स्थान पर एक नन्ही बच्ची जो शो रूम के नये मालिक मंगलम की पुत्री को दिया गया। इस छोटी बच्ची ने अपने दादा की गोद में चढकर शोरूम का रिबन काटा और उदघाटन किया। इस अवसर पर शोरूम के मालिक मंगलम ने बताया कि वह हरिद्वार के निवासियों का स्वागत करते है। सभी आने वाले ग्राहको को संतुष्ट करना ही उनका धर्म है।