हरिद्वार।
सडक किनारे बेवजह खडे वाहनों के कारण लगने वाले जाम से निपटने और यातायात व्यवस्था सुधारने वह भीड नियंत्रण पर नजर रखने के लिए ड्रोन व क्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने नई व्यवस्था का विधिवत उद्घाटन किया गया। शहरी क्षेत्र में चार क्रेन अलग—अलग स्थानों पर सडक़ किनारे खड़े वाहनों को हटायेगी। देहात क्षेत्र में एक क्रेन को लगाया गया है। चार ड्रोन क्षेत्र में भ्रमण कर भीड़ की वास्तविक स्थिति को दर्शायेंगे। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस चौकी मायापुर से पांच क्रेनों व चार ड्रोन कैमरा को हरी झंड$ी दिखाई गयी। ड्रोन कैमरे की मदद से हाईवे एवं अन्य सडकों पर नजर रख यातायात व्यवस्था सुधारने भीड एवं जाम से निजात दिलाने के प्रयास किए जाएंगे जबकि क्रेन मशीन के जरिए अवैध रूप से खडे होकर जाम का कारण बन रहे वाहनों को टो करते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा । यातायात व्यवस्थाओ में सुधार एवं जाम से मुक्ति के लिए पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात उत्तराखण्ड के सुझाव पर उत्तराखण्ड शासन ने देहरादून की भांति मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 127 में किये गये प्रावधानों के मुताबिक सडक के किनारे अनाधिकृत रुप से खडे वाहनों को हटाने के लिये जनपद हरिद्वार को पांंच प्राईवेट क्रेन संचालन की अनुमति प्रदान की गयी। पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात उत्तराखण्ड से अनुमति मिलने पर एसपी ट्रैफिक क्राईम अजय गणपति कुंभार ने सबसे कम निविदा दर्शाये गए पांच प्राईवेट क्रेन आपरेटर को स्वीकृति प्रदान की गयी। चार क्रेन सिटी क्षेत्र में तथा एक क्रेन देहात क्षेत्र में कार्य करेगी। क्रेन के माध्यम से उठाये जाने वाले वाहनों पर टोईंग चार्जेज लिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में क्रेन चन्द्राचार्य चौक-पुराना रानीपुर, शंकर आश्रम—आर्यनगर चौक, दुर्गा चौक-जटवाड$ा पुल हरिलोक तिराहा तक दूसरी क्रेन रानीपुर मोड-ऋषिकुल तिराहा—देवपुरा चौक-शिवमूर्ति चौक-बाल्मिकी चौक-चण्डी चौक तक तीसरी क्रेन सप्तऋषि बैरियर-दूधाधारी तिराहा—एआरटीओ चौक-सर्वानन्द घाट तिराहा—जयराम मोड-रोडी बेलवाला—आनन्दवन समाधि—अलकनन्दा तिराहा—शंकराचार्य चौक तक व चौथी क्रेन शंकराचार्य चौक-ऋषिकुल हाईवे-प्रेमनगर आश्रम चौक-सिहंद्वार चौक-राईस मिल तिराहा—हरिलोक तिराहा तक काम करेगी। देहात क्षेत्र में बस अडडा रुडकी—मलकपुर चुंगी, बस अड्डा रुडकी से रामपुर चुंगी, बस अड्डा रुडकी से मोहनपुरा तक काम करेगी। एसएसपी ने बताया कि नई व्यवस्था से जाम से निजात मिलेगी। ड्रोन व क्रेन क्षेत्र में लगने वाले जाम से राहत दिलाने का काम करेगी।