– फरार बदमाश की तलाश में जंगल में कांबिंग
– चेन स्नेचिंग की वारदात को दिया था अंजाम
– आला अधिकारियों समेत मौके पर पहुंचे कप्तान
हरिद्वार।
मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की पुलिस ने घेराबंदी कर ली। घटना को अंजाम देने के पुलिस की पकड़ में आए थे। पुलिस से आमना—सामना होने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की आेर से जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलायी गयी। दोनों तरफ से गोली चलने पर एक बदमाश के पांव में गोली लग गयी जबकि दूसरा बदमाश में जंगल में फरार हो गया। फरार बदमाश को पकडऩे के लिए तीन थानों की पुलिस ने कांबिंग अभियान चलाया। एसएसपी अजय सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम को दिशा—निर्देश दिए। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जंगल में कांबिंग अभियान चलाया जा रहा था। दोनों बदमाश शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जिनके विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाश से तमंचा व जिंदा कारतूस व लूटी गई सोने की चेन व वारदात में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल बरामद हुई।
बुधवार की देर सायं कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पुराने रानीपुर मोड पर बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में बाइक में दो युवक सवार की चिन्हित किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस एवं सीआईयू टीम को अपने—अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए । संयुक्त टीम लगातार विभिन्न मैन्युअल एवं इलेक्ट्रनिक संचार के माध्यमों से की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल को सेक्टर—2 के पास दिखाई देने पर तीन थानों ज्वालापुर, रानीपुर, सिडकुल एवं सीआईयू की टीमें बाइक सवार बदमाशों का पीछा करने पर भगत सिंह चौक होते हुये हिलबाई पास रोड की तरफ भागे। पुलिस टीमों से चौतरफा घिर जाने पर पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर कर दिया। पुलिस की जबावी फायरिग की गई। गोली एक बदमाश के दाहिने पांव में लग गयी। दूसरा बदमाश पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए जंगल में घुस गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस टीम ने जंगल में फरार हुए बदमाश की तलाश में कांबिंग अभियान चलाया।
घायल बदमाश की पहचान मोहित अवस्थी पुत्र रविंद्र अवस्थी निवासी ग्राम बेला छेदा थाना पोबाना जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश व फरार साथी पवन पांडे भी शाहजहांपुर का रहने वाला है। मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर एसएसपी अजय सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीआे ज्वालापुर निहारिका सेमवाल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुचे व घटना की जानकारी लेते उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए गए। फरार बदमाश की तलाश में अभियान चलाया जा रहा था।