Skip to content
अधिकारियों की हठधमिता के विरोध में आंदोलन को उग्र करेंगे कर्मचारी
हरिद्वार।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद हरिद्वार द्वारा प्रथम चरण के तीसरे दिन भी काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और आक्रोश व्यक्त किया कि अधिकारियों के कानों में जुं नही रेंग रही है। अब आंदोलन का स्वरूप बदल कर उनका घेराव कर नारेबाजी की जाएगी तभी अधिकारियों को कर्मचारियों का आंदोलन नजर आयेगा। बुधवार को विरोध प्रदर्शन सीएमओ कार्यालय, जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, राजकीय उप मेला चिकित्सालय, टीबी क्लिनिक ज्वालापुर सामुदायिक स्वास्थ्य कें, जिला होम्योपैथी, ऋषिकुल एवं गुरुकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, विश्वविद्यालय में काली फीती बांधी गयी। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जिला मंत्री राकेश भँवर उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह मंत्री दिनेश ठाकुर ने कहा कि संगठन शांतिप्रिय आंदोलन कर रहा है अधिकारी नही चाहते कि कर्मचारी शांति से आंदोलन करें नही तो अभी तक संगठन को वार्ता कर न्यायोचित मांगो का निस्तारण कर दिया जाता। संघ गाँधी गिरी कर आंदोलन करना चाहता है जबकि अधिकारी उग्र आंदोलन को मजबूर कर रहे हैं। इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रमुख अधीक्षक का होगा। 14 मार्च तक काली फीती बांधकर आंदोलन चलता रहेगा। 15 मार्च को अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के उत्पीडन के विरोध स्वरूप संघ के पदाधिकारी गुलाब का फूल देकर उनको अहसास दिलाएंगे कि वो कितना गलत अपने कर्मचारियों के साथ कर रहे हैं। काली फीती बांधने वालो में दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर, कमल, कामेंद्र, पप्पू सैनी, सुखपाल सैनी, संदीप, राकेश भँवर, सुरेंद्र, मुन्नी, अजय रानी, संतोष, महेश कुमार, मूल चंद्र चौधरी, दिनेश नोटियाल, दिनेश ठाकुर, छत्रपाल ङ्क्षसह, रामपाल, अमित, सुमन्त पाल, बाला देवी, बृजेश, ममता, सुदेश, डोली, चन्द्रकला, अवनीश, पवन, संजय, सूरज, पंकज, मुकेश, रामरतनआदि ने अपनी मांगों के संबंध में विरोध कर अपना पक्ष रखा।