– करीब एक महीने पहले हत्या करने के बाद से था फरार
– एसएसपी ने फरार आरोपी पर रखा था पांच हजार का इनाम
हरिद्वार ।
कनखल थाना क्षेत्र में करीब एक महीने पहले पत्नी की पाटल से निर्मम हत्या करने के बाद फरार हुए पति को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बिहार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बिहार से नेपाल भागने की फिराक में था । हरिद्वार लाकर पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया । आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित था ।
वरिष्ठ पुलिस आीक्षक प्रमेंद्र ङ्क्षसह डोबाल ने बताया कि 4 नवंबर को कनखल थाना क्षेत्र के मोहल्ला गौरव बिहार जमालपुर कला में पत्नी की हत्या कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी पति हत्या करने के बाद पत्नी को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया था। बच्चों के स्कूल से आने पर हत्याकांड का खुलासा हुआ था । मृतका के भाई की आेर से मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी । मूल रूप से बिहार के रहने वाले आरोपी को पकड$ने के लिए टीमों का गठन कर लगातार दबिश दी जा रही थी। आरोपी बार-बार ठिकाना बदल कर गिरफ्तारी से बचने में सफल हो रहा था। कुछ दिनों में पहले फरार आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित हुआ था। टीम ने अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया हुआ था। टीम को सूचना मिली कि आरोपी बिहार में आया हुआ है और नेपाल भागने की फिराक में है । इसी सूचना के टीम ने दबिश देकर हत्यारों पति सुरेंद्र यादव को ग्राम फुलेलपुर चौक पटना बिहार के बाजार से गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार लाकर पूछताछ करने पर खुलासा किया कि उसकी पत्नी बच्चों को पढ$ाने के लिए लोगों के घर पर काम कर आत्मनिर्भर बन रही थी पत्नी पर संदेह भी होने लगा था इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से झगड$ा रहता था घटना वाले दिन भी दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे। मूल रूप से बिहार का रहने वाला सुरेंद्र यादव करीब 2 वर्ष से हरिद्वार में रहकर याड$ी मजदूरी करता और परिवार का पालन पोषण कर रहा था । पति पत्नी के बीच विवाद इतना बड$ा की पत्नी की हत्या कर ही सुरेंद्र को शांति मिली । बच्चों को परवरिश के लिए उनके मामा महेश को घटना के बाद सौंप दिया था जिन्हें वह पटना बिहार में ले गया। एसएसपी ने हत्या आरोपी पति को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का उत्साहर्वान करते हुए प्रशंसा की। आरोपी का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।