उत्तराखंड हरिद्वार

आपदा राहत से सैकडो की बचाई जान

हरिद्वार।
भूकंप को लेकर डीएम की अध्यक्षता में माक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें भूकंप आने पर अंतरिक्ष सिटी का बहुमंजिला भवन गिरने से सैकडो लोग मलबे में दब गये। वही दूसरी और बहुमंजिला इमारत में आग लगने पर सौ से अधिक लोगो को रेस्क्यू किया गया।
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के दिशा—निर्देशों के अनुसार आयोजित की गई। माक ड्रील में कंट्रोल रुम में सुबह साढ़े दस बजे आयी भूकंप की सूचना मिलते ही अधिकारी एवं अन्य अधिकारी घटना स्थल को दौड$ पड$े। भूकंप की घटना में अंतरिक्ष सिटी में एक बहुमंजिला भवन के गिरने से मलवे में काफी लोग दब गए थे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना रोशनाबाद में बहुमंजिला भवन भूकंप कारण शार्ट सर्किट होने से आग लगने की घटना घटित हुई। जिसमें 15 लोग फंस गए। घटना की सूचना आपदा कंट्रोल रूम द्वारा जिलाधिकारी, एसएसपी, सीडीआे आदि उच्चाधिकारियों को दी गईं। जिलाधिकारी द्वारा आईआरएस सिस्टम की तत्काल बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार स्टेजिंग एरिया मैनेजर द्वारा विकास भवन रोशनाबाद के समीप की स्टेजिंग एरिया को सक्रिय किया गया। राजस्व पुलिस, फायर, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, विद्युत् पीएसी, एनडीआर एफ, एसडीआरएफ, जल पुलिस, मेडिकल आदि विभागों द्वारा मय टीम व उपकरण सहित स्टेजिंग एरिया में उपस्थित हुए।
सिडकुल स्थित आवासीय कलोनी अंतरिक्ष सिटी की घटना में प्रभावित व्यक्तियों हेतु जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक केन्द्र, पूल्ड आवास कालोनी, रोशनाबाद में सुलेखा सहगल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के नेतृत्व में रिलीफ केन्द्र स्थापित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना, रोशनाबाद की घटना में प्रभावित व्यक्तियों हेतु जिला प्रशासन द्वारा राजकीय नर्सिंग कलेज, रोशनाबाद में श्री प्रेम सिंह, नायब तहसीलदार हरिद्वार, के नेतृत्व में रिलीफ केन्द्र स्थापित किया गया।
आवासीय कालोनी अंतरिक्ष सिटी की घटना में राहत—बचाव टीमों द्वारा युद्धस्तर पर बचाव का कार्य किया जा रहा है। प्राप्त सूचना अनुसार घटना में 06 व्यक्तियों के मृत्यु हुई है तथा 05 गम्भीर रूप घायल हैं तथा 03 व्यक्ति सामान्य रूप घायल हैं। राहत बचाव कार्य अभी जारी है। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर द्वारा राहत शिविर में स्वच्छता के दृष्टिगत राहत शिविर में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को हायर सेन्टर रेफर हेतु रिस्पांसिबल ऑफिसर जिलाधिकारी द्वारा हैली सेवा हेतु ऋषिकेश एम्स चिकित्सालय को अनुरोध किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला आपदा अधिकारी मीरा रावत द्वारा किया गया। मॉक अभ्यास में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के सिंह, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, एसपी जितेंद्र मेहरा, सचिव एच आरडीए मनीष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान, आरटीओ रश्मि पंत, डीडीओ वेद प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, सचिव रेडक्रॉस नरेश चौधरी, एनडीआरफ, एसडी आर एफ, जल पुलिस, अगिशमन अधिकारी के क्षेत्र अधिकारी सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *