हरिद्वार। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने की दिशा में हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बहादराबाद पुलिस ने वेद सिटी ग्राम अहमदपुर स्थित एक किराए के मकान पर दबिश देकर 350 लीटर कच्ची शराब, देशी शराब के पव्वों की खाली व भरी बोतलें, 1 गैस सिलेंडर और शराब बनाने में प्रयुक्त कैमिकल Saczyme Plus 2x के चार डब्बे बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी कच्ची शराब को अंग्रेजी और देशी शराब की बोतलों में भरकर सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे। मौके से गिरफ्तार दो आरोपियों की पहचान परिक्षित शर्मा और हिमांशु शर्मा, दोनों पुत्र राजपाल शर्मा निवासी ग्राम सहदेवपुर, थाना पथरी, जिला हरिद्वार के रूप में हुई है।
बरामद शराब के नमूनों को परीक्षण हेतु एफएसएल भेजा जाएगा और कैमिकल के स्रोत की भी जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, उ0नि0 अमित नौटियाल, उ0नि0 विजय प्रकाश सहित पुलिस टीम के अन्य जवान शामिल रहे।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और जनता के सहयोग से इसे और प्रभावी बनाया जाएगा।
















































